Vivo V30 और Vivo V30 Pro को लेकर बड़ा अपडेट, जाने Price, Features सहित सबकुछ

Vivo V30 और Vivo V30 Pro स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ भारत में 7 मार्च को लॉन्च होने जा रहा है.;

Update: 2024-02-27 06:49 GMT

Vivo V30 और Vivo V30 Pro स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ भारत में 7 मार्च को लॉन्च होने जा रहा है. Vivo V30 और Vivo V30 Pro के साथ Vivo V30 सीरीज भारत में 7 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगी। फोन में Zeiss लेंस और ऑरा लाइट सपोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में 50MP मेन कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।

Vivo V30 Pro Price, Vivo V30 Pro Price In India

वीवो वी30 प्रो को लेकर कहा गया है कि यह मोबाइल फोन 12GB RAM पर लॉन्च होगा जिसके साथ 512GB Storage दी जाएगी। लीक में इस फोन का रेट IDR 8,999,000 बताया गया है। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 47,699 रुपये के करीब है। लीक की मानें तो यह मोबाइल 12GB Virtual RAM भी सपोर्ट करेगा तथा इंडोनेशिया में black और green कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Vivo V30 Price, Vivo V30 Price In India

वीवो वी30 स्मार्टफोन दो मैमोरी वेरिएंट्स में मार्केट में लाया जा सकता है। लीक के अनुसार इसका बेस मॉडल 8GB RAM + 256GB Storage सपोर्ट करेगा और इसका प्राइस IDR 5,999,000 यानी तकरीबन 31,799 रुपये होगा। वहीं फोन के बड़े वेरिएंट में 12GB RAM + 512GB Storage दी जा सकती है जो IDR 6,999,000 यानी तकरीबन 37,199 रुपये की कीमत पर लॉन्च होगा।

Vivo V30 Pro Features and Specifications, vivo v30 specifications

  • कंपनी की ओर से बता दिया गया है कि यह मोबाइल Zeiss Lens सपोर्ट करेगा। ब्रांड के मुताबिक फोन में OIS Portrait Camera दिया जाएगा। वहीं इसके साथ मोबाइल में Aura Light भी देखने को मिलेगी।
  • वीवो इसे Slimmest Phone of 2024 कह रही है। यानी उम्मीद कर सकते हैं कि इस स्मार्टफोन की थिकनेस बेहद ही कम होगी तथा वजन में भी यह काफी हल्का होगा।
  • वीवो वी30 प्रो को Punch-Hole स्टाइल वाली स्क्रीन पर लॉन्च किया जाएगा। यह 3D Curved Display होगी होगी जिसपर यूजर को 120Hz Refresh Rate का सपोर्ट मिलेगा।
  • ब्रांड की ओर से बता दिया गया है कि अपकमिंग वी30 सीरीज़ स्मार्टफोन 5,000mAh Battery पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं फोन में फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मिलनी तय है।
  • Vivo V30 और Vivo V30 Pro लॉन्च से पहले ही कंपनी ने खुलासा कर दिया गया है कि सीरीज़ का प्रो मॉडल Classic Black, Peacock Green और Andaman Blue कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Tags:    

Similar News