500 की नोट को लेकर आई बड़ी अपडेट, जानिए नहीं तो लग सकता है चूना
500 रूपए की नकली नोट की पहचान करने के लिए नई अपडेट अब आ गई है.;
नई दिल्ली। लगातार नकली नोट बाजार में होने की जानकारी सामने आती रहती है तो वही इन दिनों सोशल मीडिया पर 500 के नोट को लेकर मैसेज खूब वायरल हो रहा हैं। जिसमें 500 के दो नोट में अंतर बताया जा रहा है। इस मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि 500 का वह नोट नकली है। जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास ना होकर गांधीजी की तस्वीर के पास होती है।
जाने मैसेज की सच्चाई?
पीआईबी फैक्ट चेक के अनुसार ये मैसेज पूरी तरह से फर्जी है। दोनों ही प्रकार के नोट पूरी तरह वैध हैं। जिससे भ्रम की स्थित नही रह जाती है। पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने सोशल अकाउंट पर इससे जुड़ा एक लिंक भी शेयर किया है। जिसमें इससे जुड़ी आरबीआई के द्वारा दी गई जानकारी दी गई है।
500 के नोटों को पहचनाने के लिए 17 प्वांइट दिए गए
1. नोट को अगर किसी लाइट के सामने रखेंगे, तो इस जगह पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा.
2. आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल से नोट को रखने पर इस जगह पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा.
3. इस जगह पर देवनागरी में 500 लिखा दिखाई देगा.
4. महात्मा गांधी की तस्वीर को एकदम सेंटर में दिखाया गया है.
5. भारत और इंडिया के लेटर्स लिखे दिखाई देंगे.
6. नोट को हल्का मोड़ेंगे तो सिक्योरिटी थ्रीड के कलर का कलर हरा से नील में बदलता हुआ नजर आएगा.
7. पुराने नोट की तुलना में गवर्नर के सिग्नेचर, गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और त्ठप् का लोगो दाहिनी तरफ शिफ्ट हो गया है.
8. यहां महात्मा गांधी की पिक्चर है और इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क भी दिखेगा.
9. ऊपर में लेफ्ट साइड और नीचे में राइट साइड नंबर बाएं से दाएं की तरफ बड़े होते जाते हैं.
10. यहां लिखे नंबर 500 का रंग बदलता है. इसका कलर हरा से नीला हो जाता है.
11. राइट साइड अशोक स्तम्भ है.
12. राइट साइड सर्कल बॉक्स, जिसमें 500 लिखा है, राइट और लेफ्ट साइड की तरफ 5 ब्लीड लाइंस हैं और अशोक स्तम्भ के प्रतीक, महात्मा गांधी की पिक्टर, जो रफली प्रिंट की गई हैं.
13. नोट की छपाई का साल लिखा हुआ है.
14. स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो प्रिंट है.
15. सेंटर की तरफ लैंग्वेज पैनल है.
16. भारतीय ध्वज के साथ लाल किले की पिक्चर प्रिंट है.
17 देवनागरी में 500 प्रिंट है.