होली के पहले इस कंपनी का बड़ा ऐलान, मात्र 45 रुपये में 3300GB डेटा, 90% की छूट
हाल ही में ये कंपनी ने ग्राहकों को 45 रुपये में 3300GB डेटा देने का ऐलान किया है.;
देश की सबसे बड़ी सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) इन दिनों अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आ रही है. बता दे की देश में हड़कंप मचाने वाली रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने सस्ते प्लान देकर ग्राहकों में बढ़ोतरी की है. इस बीच सभी कम्पनिया से ग्राहकों को अपने तरफ खींचने के लिए BSNL ने ऐसा ऑफर लांच कर दिया की शायद ही प्राइवेट कंपनियां शायद ऐसा प्लान दे रही है. आज हम आपको BSNL कंपनी के इस ऑफर के बारे में बताने जा रहे है जिसमे 30 रुपये में 3300GB डेटा दिया जा रहा है. चलिए आज जानते है इस बारे में...
बता दे की BSNL कंपनी अपने ग्राहकों को ब्रॉडबैंड प्लान्स पर 90 फीसदी छूट दे. आपको बता दे की ये छूट महीने के बिल में दी जाएगी. सबसे सस्ते प्लान के बारे में बात करे तो वो है 449 रुपये का प्लान.
इस प्लान में BSNL के ग्राहकों को एक महीने के लिए 3300GB (3TB) डेटा दिया जाएगा। इस दौरान आपको 30Mbps की स्पीड ऑफर की जाएगी। एक बार डेटा लिमिट खत्म हो जाने पर स्पीड घटकर 2Mpbs रह जाएगी। आपको अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा मिलता है।
अगर हम छूट की बात करें तो 449 रुपये पर 90 फीसदी छूट अप्लाई करने के बाद कीमत 44.9 रुपये होती है। यानी यह प्लान आपको लगभग 45 रुपये में मिल जाएगा। हालांकि ध्यान देने वाली बात है कि इसपर जीएसटी अलग से लागू किया जाएगा। आप इस ऑफर का लाभ 599 रुपये, 799 रुपये, 1277 रुपये, 1499 रुपये, 2499 रुपये और 4499 रुपये के प्लान पर भी ले सकेंगे।