Best Smartwatch Under 2000: दो हज़ार के अंदर मिलने वाली बेस्ट 5 स्मार्टवॉच

Top 5 Smartwatches Under 2000: हम यहां आपको Best Smartwatch Under 2k के बारे में बताने वाले हैं;

Update: 2023-01-10 14:30 GMT

Best Smartwatch Under 2000: लोगों में स्मार्टवॉच पहनने का ट्रेंड बढ़ा है, अब हर इंसान एनालॉग घड़ियों की जगह ऐसी Smartwatch पहनना पसंद कर रहे हैं जो टाइम बताने के साथ-साथ आपका BP और ऑक्सीजन लेवल नाप देती है, मतलब हाथ की कलाई में बंधी हुई स्मार्टवॉच स्मार्टफोन से ज़्यादा काम की होती है. लेकिन लोगों के सामने एक समस्या है, वो प्रॉब्लम है बजट, अब बजट के अंदर आने वाली स्मार्टवॉच तो ढेर पड़ी हैं लेकिन उनमे से बेस्ट कौन है ये पता लगाना बड़ा झझट का काम है. 

Top 5 Smartwatch Under 2000: आपको बेस्ट और सस्ती स्मार्टवॉच तलाशने में दिमाग ना खपाना पड़े इसी लिए हमने ही थोड़ी मशक्क्त कर ली और आपके लिए टॉप 5 बेस्ट स्मार्टवॉच की लिस्ट निकाल ली. हम आपको 2 हज़ार रुपए के अंदर मिलने वाली बढ़िया स्मार्टवॉच के बारे में बताने वाले हैं. 

दो हज़ार की कीमत में बेस्ट स्मार्टवॉच 

Best Smartwatch Under 2k: 

MI Smartband 4 Specifications: 


MI Smartband 4 एक बढ़िया अफोर्डबल स्मार्टवॉच है, जिसकी कीमत सिर्फ  1,999 रुपए है. ये वाटरप्रूफ तो है ही साथ ही इसका बैटरी बैकअप 20 दिन का है. दिन-रात आपका हार्ट रेट मॉनिटर करती है, इसमें स्ट्रॉक रेकग्निशन, स्विम ट्रैकिंग, डेली एक्टिविटी ट्रैकिंग भी होगी। म्यूजिक, वॉल्यूम कंट्रोल, कॉल नोटिफिकेशन, अलार्म, स्लीप मॉनिटर, फोन अनलॉक और डिफरेंट बैकग्राउंड ऑप्शन तो मिलेगा ही. 

Go Noise Colorfit Plus Specifications 


Noise Colorfit Plus की कीमत भी 1,999 रुपए है, जिसमे 24/7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, 1.4 इंच का फुल टच डिस्पे, IP68 रेटिंग वाला वाटरप्रूफ सर्टिफिकेट और 10 दिन का बैटरी बैकअप मिलता है 

Realme Techlife Watch S100 Specifications 


Realme Techlife S100 की कीमत 1,999 रुपए है और इसमें 1.69 इंच का डिस्प्ले है. घडी 2 घंटे में फुल चार्ज होती है ॉर्म 12 दिन का बैकअप देती है. घडी में 24 मोड्स हैं. और यह वाटरप्रूफ भी है. इस स्मार्टवॉच में ब्लड, ऑक्सीजन और हार्ट रेट मॉनिटरिंग, फोटो कंट्रोल, फोन फाइंडिंग, म्यूजिक कंट्रोल, वेदर फोरकास्ट, अलार्म, स्टॉपवॉच जैसे फीचर्स हैं 

Boat Watch Wave Neo Smartwatch Specifications: 


इस घडी की कीमत 2,999 रुपए है, लेकिन ऑनलाइन आप इसे 1,999 में खरीद सकते हैं. Boat Watch Wave Neo Smartwatch की बैटरी लाइफ 7 दिन की है, और यह वाटरप्रूफ है. जिसमे 100 से ज़्यदा बैकग्राउंड ऑप्शन और 10 एक्टिविटी मोड्स मिलते हैं. घडी को चार्ज करने में 2 घंटे का समय लगता है 

Fire Boltt Hurricane Smartwatch: 


Fire Boltt Hurricane Smartwatch में 1.3 इंच का डिस्प्ले, 30 से ज़्यादा मोड्स, वाटर प्रूफ, ब्लड और ऑक्सीजन लेवल के साथ हार्ट रेट ट्रैकिंग, 7 दिन की बैटरी लाइफ और 15 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलता है. इस वाच की कीमत 1,999 रुपए है।  

Tags:    

Similar News