Best Smartphone Under 20k : ये हैं बीस हजार रूपए के अंदर आने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन्स
Best Smartphone Under 20k : मार्केट में अंडर 20k स्मार्टफोन्स की बात करें तो कई विकल्प मौजूद हैं. लेकिन आज इनमें से हम आपको टॉप 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहें हैं।;
Top 5 Smartphone Under 20k : मार्केट में अंडर 20k स्मार्टफोन्स की बात करें तो कई विकल्प मौजूद हैं. लेकिन आज इनमें से हम आपको टॉप 5 स्मार्टफोन्स अंडर 20K (Top 5 Smartphone Under 20k) के बारे में बताने जा रहें हैं। अगर आप भी 20 हजार रूपए के अंदर का कोई बढ़ियां सा स्मार्टफोन लांच करना चाहते हैं, तो इनमें से चुन सकते हैं।
Top 5 Smartphone Under 20k
OPPO F21 Pro
20 हजार रूपए की कीमत के अंदर बेस्ट कैमेरा स्मार्टफोन है, जो की ट्रिपल रियर कैमेरा सेटअप के साथ आता है। प्राइमरी लेंस 64mp व सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सेल का स्नैपर मिलता है। इसकी कीमत 19,990 रुपये है।
Poco X4 Pro 5G
6.67 इंच का 120 hz FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसका प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सेल का दिया गया है, जो की 67 वाट की टर्बोचार्जिंग के साथ आता है। परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट मिलता है। इस समर्टफोन की कीमत 15,999 रुपये है।
Realme 9 5G
90hz का अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले मिलता है। 48 MP के प्राइमरी AI लेंस के साथ ट्रिपल कैमेरा सेटअप मिलता है। परफॉर्मेंस के लिए डायमेंसिटी 810 5G चिपसेट मिलता है। व 5000 mah की बिग बैटरी के साथ आता है।
Motorola G62 5G
6.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz का मिलता है। स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट मिलता है। 50 MP + 8 MP + 2 MP ट्रिपल रियर कैमेरा सेटअप। 16mp के फ्रंट स्नैपर से लैस होकर आता है। इस स्मार्टफोन की कीमत 16,000 रूपए है।
Redmi Note 11 Pro
6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले विथ 120hz का रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 108 मेगापिक्सल का प्रो ग्रेड मेन कैमेरा मिलता है। व 16mp का सेल्फी कैमेरा मिलता है। 5000 mah की बिग बैटरी मिलती है। इस स्मार्टफोन की कीमत 17,999 रुपये है।