Best Smartphone Under 15k : 15000 के अंदर इन स्मार्टफोन्स को आंख मूंदकर ले लें, रेंज में सबसे बेस्ट कैमेरा, परफॉरमेंस
Best Smartphone Under 15k : अगर आप 15000 हजार के अंदर कोई बढ़िया सा स्मार्टफोन ढूंढ़ रहें हैं, तो ये तीन बेस्ट ऑप्शन हैं।;
Best 5g Smartphone Under 15k : अगर आप 15 हजार के अंदर सबसे बेस्ट स्मार्टफोन की खोज कर रहें हैं, जिसका कैमरा, प्रोसेसर और बैटरी अपने सेगमेंट में सबसे बढियां साथ वे 5जी भी हो तो हमने आपके लिए Under 15k Best Smartphone कि लिस्ट में तीन स्मार्टफोन्स को शामिल किया है। जिन्हे आप आँख मूंदकर ले सकते हैं, क्योंकि ये Best Smartphone Under 15k हैं।
1. Samsung Galaxy F23 5G
Best 5g Smartphone की लिस्ट में पहला स्मार्टफोन Samsung Galaxy F23 5G है, इस स्मार्टफोन में 120hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है व स्नैपड्रैगन 750SoC चिपसेट के साथ आता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6000 mah की बैटरी दी गई है। बेसिक कॉन्फ्रिगेशन के आलावा भी स्मार्टफोन का डिजाइन काफी अच्छा है, बेस वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है।
2. Redmi 11 Prime 5G
रेडमी के इस स्मार्टफोन में 90 hz का डिस्प्ले मिल जाता है, साथ डाइमेंशन 700 का चिपसेट मिलता है. कैमेरा की बात करें तो इसमें 50mp का कैमरा दिया गया है। जो की अच्छी तस्वीरें क्लिक करता है। कीमत की बात करें (Redmi 11 Prime 5G Price) तो बेस वेरिएंट की कीमत 12,999 रूपए से शुरू है।
3. Poco M4 5G
बात करें इस लिस्ट के तीसरे स्मार्टफोन की तो वह Poco का Poco M4 5G है, जो कि मीडियाटेक के 700 SoC चिपसेट के साथ आता है और इसमें 50mp का प्राइमरी लेंस भी दिया गया है। डिस्प्ले की बात करें तो 90 hz की डिस्प्ले है। यह स्मार्टफोन भी Under 15k Best Smartphone है. जिसकी कीमत 13,139 रूपए है।