15000 रूपए के अंदर आने वाले Best 5G Smartphones

Best Smartphone Under 15000 : देश के विभिन्न शहरों में 5जी नेटवर्क लगातार अपने पैर पसार रहा है।;

Update: 2022-11-20 08:43 GMT

Best Smartphone Under 15000 : देश के विभिन्न शहरों में 5जी नेटवर्क अपने पैर पसार रहा है। ऐसे में सम्भावना है की कुछ समय के बाद आपके शहर में भी यह सुविधा शुरू हो जाएगी। इसलिए अगर अगर आप कोई स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो जरुरी है 5G Smartphone लें. आज हम आपको कुछ 5G स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहें हैं जो की 15000 के अंदर आते हैं (Best 5G Smartphone Under 15000). 

Best 5G Smartphone Under 15k

OPPO A74 5G 

यह स्मार्टफोन 6.49 इंच का FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है, साथ ही क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 480 5जी चिपसेट मिलता है। फोटोग्राफी के लिए क्वाड कैमेरा सेटअप दिया गया है।  48mp का प्राइमरी लेंस दिया गया है व सेल्फी के लिए 8 MP का प्राइमरी लेंस मिल जाता है। इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5000 mah की बैटरी दी गई है।  कीमत की बात करें तो यह 14990 रूपए की कीमत में आता है। 

POCO M4 Pro 5G

पोको का यह स्मार्टफोन Best Smartphone Under 15k है, जो की 6.6इंच की डिस्प्ले के साथ आता है। रियर कैमेरा सेटअप में तीन कैमेरा मिलते हैं जिसका प्राइमरी लेंस 50mp का है व सेल्फी लेंस 8mp का मिल जाता है। Dimensity 810 5G चिपसेट व 5000mah की बैटरी मिलती है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ इसकी कीमत 14,999 रूपए है। 

Realme 9i 5G

रीयलमी के इस स्मार्टफोन में 5000 mah की बैटरी और Dimensity 810 5G चिपसेट मिलता है। 50mp मेन कैमरे के साथ 8mp का सेल्फी कैमेरा मिल जाता है। इस 5g Smartphone की कीमत 14,999 रूपए है।  

Tags:    

Similar News