Best Gaming Smartphone Under 20k : 20,000 की कीमत पर आने वाले बेस्ट गेमिंग मोबाइल

Best Gaming Smartphone Under 20k : 20 हजार की रेंज में फीचर्स स्मार्टफोन्स की भरमार है, लेकिन आज हम आपको 20 हजार रूपए की कीमत के अंदर आने वाले Top Gaming Smartphones के बारे में बताएंगे।

Update: 2022-10-17 08:44 GMT

Best Gaming Smartphone Under 20k : अगर आप एक गेमर हैं और आपका बजट 20 हजार रूपए है. इस बजट में आप एक बढ़िया प्रोसेसर डिस्प्ले और लॉन्ग लास्टिंग बैटरी वाला स्मार्टफोन चाहते हैं तो. जिसमे की आप बिना रुके लम्बे समय तक बढ़िया गेमिंग कर पाएं और बैटरी लो होने पर जल्दी से चार्ज भी हो जाएं। तो आज हम आपको Best Gaming Smartphone Under 20k को चुनने में आपकी मदद करेंगे;

Best Gaming Smartphone Under 20k 

1. Oneplus Nord CE 2 Lite 



Best Gaming Smartphone की पहली लिस्ट में आता है वनप्लस का स्मार्टफोन जो, अगर आप वनप्लस लवर हैं तो यह स्मार्टफोन आपको जरूर लेना चाहिए क्योंकि Under 20k  यह स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट के साथ 120 Hz डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 5000mah की बिग बैटरी दी गई है। साथ ही सुपरवूक फ़ास्ट चार्जर भी इन बॉक्स देखने को मिलता है। ट्रिपल रीयर कैमेरा सेटअप दिया है, जो की अच्छे शॉट्स क्लिक्स करता है इस प्राइज रेंज में, Oneplus Nord CE 2 Lite Price की बात करें तो यह 18 999 रुपए में ऑनलाइन उपलब्ध है। 

2. Xiaomi Redmi Note 11 Pro Plus 



शाओमी का यह स्मार्टफोन Best Gaming Smartphone Under 20k है, जो की स्नैपड्रैगन के 695 प्रोसेसर के साथ आता है, 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz का है। 108+8+2 mp का रीयर कैमरा सेटअप दिया गया है।  5 हजार mah की दमदार बैटरी वाला इस स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रूपए है। इस स्मार्टफोन आपको बढ़ियां गेमिंग कर सकते हैं। 

3. Realme 9 Pro 



Realme pro एक Under 20 thounsand एक Best Gaming Smartphone है।  जो की स्नैपड्रैगन के 778G प्रोसेसर के साथ आता है, इस स्मार्टफोन में 144 Hz कर तगड़ा रिफ्रेश रेट दिया गया है। रीयर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्रभारी कैमरा 48mp का है. इस स्मार्टफोन में भी 5 हजार mah की बड़ी बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन में आपको गेमिंग के भरपूर मजे आने वाले हैं. एक्चुअली अगर इस स्मार्टफोन के spec score देखें जाएँ तो यह Best Gaming Smartphone Under 20k है। 

Tags:    

Similar News