Bazartak Free Recharge Jio: Jio के 45 करोड़ ग्राहकों को फ्री में मिलेगा रिचार्ज, फटाफट करे 3599 रुपये वाले प्लान के लिए अप्लाई, पूरे साल अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग....

Bazartak Free Recharge Jio, Bazartak Free Recharge Jio In Hindi, Bazartak Free Recharge Jio In English, Bazartak Free Recharge, Bazartak Free Recharge 2024, Bazartak, Bazar tak Free Recharge: जियो ने अपने प्रीपेड यूजर्स को मुफ्त में 3,599 रुपये वाला एनुअल रिचार्ज प्लान देने का ऐलान किया है।;

Update: 2024-09-19 08:52 GMT

Bazar tak, Bazartak Free Recharge Jio, Bazartak Free Recharge Jio In Hindi, Bazartak Free Recharge Jio In English, Bazartak Free Recharge, Bazartak Free Recharge 2024, Bazartak, Bazar tak Free Recharge, Bazartak In Hindi, Bazartak In English: रिलायंस जियो एक बार फिर धमाका मचाने जा रहा है. जियो ने अपने प्रीपेड यूजर्स को मुफ्त में 3,599 रुपये वाला एनुअल रिचार्ज प्लान देने का ऐलान किया है। पूरे साल डेटा और कॉलिंग की कोई टेंशन नहीं रहने वाली है। इस मुफ्त रिचार्ज में आपको डेली 2.5 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगा। साथ ही डेली 100SMS की सुविधा का लुत्फ उठा पाएंगे। साथ ही फ्री में JioTV, JioCinema और JioCloud का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

ऐसे मिलेगा ऑफर्स

-जियो के मुफ्त रिचार्ज के लिए कोई भी अप्लाई कर सकता है। यह एक दिवाली ऑफर है।

-हालांकि यहां, ध्यान देने वाली बात यह है कि फ्री रिचार्ज प्लान का फायदा नए जियो एयरफाइबर कनेक्शन बुकिंग करने पर उठाया जा सकेगा।

-वही, फ्री रिचार्ज प्लान को सेलेक्टेड जियो एयरफाइबर बुकिंग पर दिया जाएगा। मतलब साफ है कि यह एक लकी ड्रॉ ऑफर है।

कैसे बुक करें जियो एयरफाइबर

-सबसे पहले आपको Jio वेबसाइट या MyJio ऐप पर जाना होगा।

-इसके बाद आपको एक नया AirFiber कनेक्शन बुक करना होगा।

-इस बुकिंग के लिए यूजर्स को बुकिंग अमाउंट के तौर पर मात्र 50 रुपये देने होंगे।

-जियो एयरफाइब के इंस्टॉलेशन के बाद जियो की ओर से आपके अमाउंट को डेटा पैक के तौर पर वापस कर दिया जाएगा।

Bazartak Site में फ्री रिचार्ज के बारे में बताया गया है. अगर आप भी फ्री रिचार्ज के बारे में जानना चाहते है तो बता दे की आपको आसानी से फ्री रिचार्ज दिया जाता है.  

Tags:    

Similar News