Bajaj CNG Bike Launch Date: 5 जुलाई को लॉन्च होगी दुनिया की पहली CNG बाइक, 100KM के माइलेज के साथ बजाज कंपनी ने दी पूरी Details....

Bajaj CNG Bike Launch, Bajaj cng bike hindi, Bajaj cng bike 2024, Bajaj CNG bike price, Bajaj CNG bike mileage: बजाज कल यानि 5 जुलाई 2024 को दुनिया की पहली CNG बाइक (Bajaj CNG Bike) को लॉन्च करने जा रहा है।;

Update: 2024-07-04 05:56 GMT

bajaj cng bike price, bajaj cng bike mileage, bajaj cng bike mileage, bajaj cng bike launch, bajaj cng bike launch date, bajaj, bajaj bike, bajaj new bike, bajaj cng bike, bajaj cng bike Hindiबजाज कल यानि 5 जुलाई 2024 को दुनिया की पहली CNG बाइक (Bajaj CNG Bike) को लॉन्च करने जा रहा है। खास बात यह है की cng bike को देश के केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में लॉन्च किया जाएगा. कई महीनो से ये बाइक चर्चे में है. यही नहीं युवाओ की पसंदीदा ये बाइक तभी मचाने के लिए तैयार है.

cng bike bajaj Variants and Design

युवाओ के दिल की धड़कन कही जाने वाली बजाज की CNG बाइक का कई बार टेस्ट हुआ है. हर बार ये बाइक कंपनी के हर मामले में फिट बैठी है. डिजाईन और पार्ट्स लगभग साफ़ हो चुकी है. बजाज की CNG बाइक (Bajaj CNG Bike) को दो वेरिएंट्स में भारत में पेश किया जाएगा। इसका डिजाईन रेट्रो-कम्यूटर होगा और बाइक में एक गोल LED हेडलाइट देखने को मिलेगी। इंडिकेटर LED नहीं हैं और यहां बल्ब का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही बाइक में एलॉय व्हील्स, सिंगल पीस एलॉय ग्रैब-रेल और एक लंबी सिंगल-पीस सीट देखने को मिल सकती है। दूसरी तरफ बाइक के दूसरे वेरिएंट में नकल गार्ड, रियर टायर हगर, फोर्क-स्लीव जैसे फैक्टर्स भी देखने को मिलेंगे।

सीएनजी बाइक में छोटा सा फ्यूल टैंक दिखाई दे रहा है, जो करीब 5 या 7 लीटर ईधन धमता हो सकता है. कंपनी इसके बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि यह मोटरसाइकिल लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में कदम रखेगी. इसके अलावा इसमें कई दमदार फीचर्स भी मिलेंगे. मोटरसाइकिल के 100 से 125 सीसी के बीच रहने की उम्मीद है.

गूगल में 2 महीने से इस बाइक के लिए सर्च हो रहे ये कीवर्ड्स

cng bike bajaj, cng bike, cng bike hindi, cng bike bajaj hindi, bajaj cng bike launch date, bajaj cng bike launch date hindi, bajaj cng bike launch, bajaj cng bike launch hindi, bajaj cng bike mileage, bajaj cng bike mileage hindi, bajaj cng bike price, bajaj cng bike price hindi, bajaj, bajaj hindi, bajaj ki khabar, bajaj bike, bajaj bike hindi, bajaj bike ki khabar, bajaj new bike, bajaj new bike hindi, bajaj new bike 2024, bajaj new bike ki khabar, bajaj cng bike launch, bajaj cng bike launch hindi, Bajaj cng bike hindi, Bajaj cng bike 2024, Bajaj CNG bike price, Bajaj CNG bike mileage, Bajaj CNG bike images

Tags:    

Similar News