Asus लांच करेगा एप्पल का बाप लैपटॉप जिसे खरीदने में सबका घर चला जायेगा, जानें फीचर्स और कीमत

Asus Zenbook 17 Oled Specifications : आसुस कम्पनी इसी महीने अपने Oled डिस्प्ले वाले दुनिया के सबसे अनोखे लैपटॉप को लांच करने जा रहा है।;

Update: 2022-11-06 12:58 GMT

Asus Zenbook 17 Oled Specifications In Hindi : आपने लैपटॉप तो बहुत देखे होंगे और यूज भी किये होंगे लेकिन आसुस कम्पनी जल्द ही एक ऐसा लैपटॉप लांच करने जा रही है, जिसे खरीदने में सबका घर चला जायेगा। इस लैपटॉप का नाम Asus Zenbook 17 Oled है। जो की बीच से फोल्ड भी हो जायेगा। यानी की एप्पल के मैकबुक से भी ज्यादा कीमत में यह लैपटॉप लांच होगा। इस लैपटॉप में ऐसे क्या बवाल स्पेक्स मिलने वाले हैं, आइये जानते हैं (Asus Zenbook 17 Oled Specifications Features).

Asus Zenbook 17 Oled Specifications Features Details 

Asus Zenbook 17 Oled Display : 17.3 इंच का ओलेड डिस्प्ले मिलने वाला है, जो की फोल्डेबल है, और फोल्ड होने के बाद 12.5 इंच का बन जाता है। 

Asus Zenbook 17 Oled Processor : 12th जेन इंटेल Core i7 प्रोसेसर मिलता है.

Asus Zenbook 17 Oled Ram And Storage : 16 जीबी LPDDR5 रैम और 1TB PCIe Gen4 SSD स्टोरेज मिलने वाली है.

Asus Zenbook 17 Oled Camera : इंफ्रारेड कैमरा डिटेक्शन से लैस होगा जिसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.

Asus Zenbook 17 Oled Battery : 75Whr की बैटरी दी गई है जो की ऑफलाइन की स्थिति में लगातार 9.5 घंटे तक 1080 pixel पर वीडियोप्लेबैक प्रदान करेगी यह दावा कम्पनी द्वारा किया जाता है। जिसे चार्ज करने के लिए कम्पनी के द्वारा 65 वाट का फ़ास्ट चार्जर दिया जायेगा। 

Asus Zenbook 17 Oled Graphics : Intel® Iris Xe Graphics

Asus Zenbook 17 Oled Price : 2,84,290 रुपये 

Asus Zenbook 17 Oled Launch Date : 10 नवंबर को लांच हो सकता है। 

Tags:    

Similar News