Asus ने लाॅन्च किया Asus Vivobook 13 Slate, एक बार फुल चार्ज होने पर मिलेगा 140 घंटे का बैकअप

ताइवान की लैपटाॅप कंपनी आसुस (Asus) ने अपना नया 2-1 कंवर्टेबल एस पेन सपोर्ट लैपटाॅप के रूप में अपना नया डिवाइस भारत में लाॅन्च किया है और इसमें डिटैचेब्ल कीबोर्ड मिलता है।;

Update: 2022-03-05 07:02 GMT

ताइवान की लैपटाॅप कंपनी आसुस (Asus) ने अपना नया 2-1 कंवर्टेबल एस पेन सपोर्ट लैपटाॅप के रूप में अपना नया डिवाइस भारत में लाॅन्च किया है और इसमें डिटैचेब्ल कीबोर्ड मिलता है। आसुस ने इसका नाम आसुस विवो बूक 13 स्टेट (Asus Vivobook 13 Slate) रखा है आपको बता दें की यह भारत से पहले अमेरिका में लाॅन्च हो चुका है जिसे आसुस ने पिछले साल 2021 में ही 23 नवंबर को अमेरिकी लैपटाॅप बाजार में खरिदने के लिए उपलब्ध कराया था।

कंपनी ने आसुस विवो बूक 13 स्टेट में सबसे आकर्षक है डिटैचेबल किबोर्ड का फिचर जिसके बाद आप इसे एक टैबलेट के रूप में इस्तमाल कर सकतें हैं क्योंकि इसमें टच स्क्रिन की भी सुविधा दी गई है। लैपटाॅप के रूप में इसकी स्क्रिन रेशियो 16ः9 पिक्सल है और इसकी टच सैंपलिंग रेट 266 एचजेड है।

Asus Vivobook 13 Slate की फिचर्स

इसके फिचर्स की बात करें तो इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी एनवीएम ई इंटरनल स्टोरेज मिलेगा साथ हि आप इसके 8 जीबी और 64 जीबी एनवीएम ई इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट को भी खरिद सकतें हैं। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें इंटेल पेंटियम सिलवर एन 6000 का प्रोसेसर दिया गया है। आसुस विवो बूक 13 स्टेट में विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। आसुस विवो बूक 13 स्टेट के कैमरे की बात करें तो इसके बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है और सेल्फी के लिए 5 मेंगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी की बात करें तो इसकी बैटरी 50 डब्लू एच आर के साथ आती हैैै। कंपनी का दावा है के इसे 0-100 प्रतिशत होने में मात्र 30 मिनट का वक्त लगेगा क्योंकि इसमें 65 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा और एक बार आसुस विवो बुक 13 स्टेट के फुल चार्ज हो जाने पर यह 140 घंटे का बैटरी बैकअप प्रदान करेगी। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 62,990 रु है और आप इसे एमेजाॅन से खरिद सकतें हैं।

Tags:    

Similar News