Tesla को टक्कर देने के लिए लांच होगी Apple की धांसू कार, जानें फीचर्स
एप्पल कम्पनी लगभग आठ वर्षों से प्रोजेक्ट टाइटन के तहत एप्पल की पहली कार को बनाने में जुटी हुई है।
Apple Car Specifications And Details: लम्बे समय से अफवाह चली आ रही है की एप्पल कम्पनी प्रोजेक्ट टाइटन के तहत अपनी इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है। और 2026 तक मार्केट में अपनी कार को लांच करेगी। और Tesla जइसे कारों को टक्कर देगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कम्पनी ने इस परियोजना की शुरुआत आज से 8 साल पहले शुरू की थी यानी की 2015 में वहीं कीमत की बात करें तो Apple Car की कीमत (Price) 1 लाख डॉलर होगी जो की भारतीय रुपयों में कुल 81 लाख (Upcoming Apple Car Price) रूपए होते हैं।
Apple Car Specifications
Apple Car Design
एप्पल कार में ड्राइवर की सीट, स्टीयरिंग व्हील और पैडल के साथ एक ट्रेडिशनल डिजाइन होगा, क्योंकि इसे मैनुअल मोड में चलाने की आवश्यकता होगी। यह अब टेस्ला के समान होगा, जिसमें ऐप्पल कार को हाइवे पर सीमित ऑटोमैटिक मोड में रखा जा सकता है, लेकिन शहर की सड़कों पर मैन्युअल ड्राइविंग की आवश्यकता होती है। Apple Car हाईवे पर चलने वाले ऑटोनॉमस ड्राइविंग फंक्शन के लिए LiDAR सेंसर, रडार सेंसर और कैमरों का इस्तेमाल करेगी।
हाईवे पर फिल्म देखने या मल्टीटास्क आसानी से कर सकेंगे। कार शहर की सड़कों पर या खराब मौसम में मैन्युअल मोड पर स्विच करने का समय होने पर अलर्ट प्रदान करेगी।
Apple Car Infotainment System And Processor
Apple ने वाहन के बीच में एक बड़ी iPad जैसी टच स्क्रीन के साथ Apple कार के डिजाइन पर विचार किया है, जिसका डिजाइन लगभग टेस्ला जैसा ही हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐप्पल की कार में ऐप्पल सिलिकॉन चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा. रिपोर्ट में बताया गया है कि यह चिपसेट ऐप्पल के हाई-एंड वाले मैक चिप्स से लगभग चार के बराबर होगा. इसे कंपनी के सिलिकॉन इंजीनियर्स द्वारा डेवलप किया जा रहा है.
Apple Car Launch Date
एप्पल की यह कार 2026 तक लांच हो सकती है। जो की पहले उत्तरी अमेरिका तक सीमित होने की उम्मीद है, भविष्य में अतिरिक्त देशों में इसका विस्तार होगा।