iPhone 13 Launched: पहली बार किसी स्मार्टफोन में 1TB का स्टोरेज मिलेगा, एप्पल ने 4 मॉडल मार्केट में उतारें, जानिए स्पेसिफिकेशन एंड प्राइस

Apple iPhone 13 Launched: पहली बार किसी स्मार्टफोन में 1TB का स्टोरेज मिलेगा, कीमत 69,900 से शुरू;

Update: 2021-09-15 05:52 GMT

Apple iPhone 13 Launched 

Apple iPhone 13 Launched: स्मार्टफोन कंपनी के बादशाह कहे जाने वाले एप्पल ने आईफोन 13 (iPhone 13) लांच कर दिया है. एप्पल ने iPhone 13 Pro में 1TB का स्टोरेज (Storage) दिया है, यह पहली बार है जब किसी स्मार्टफोन में इतना डाटा स्टोरेज मिलेगा. कंपनी ने iPhone 13 की शुरूआती कीमत (Price) 69,900 रूपए तय की है. 

एपल ने मंगलवार को देर रात अपने कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग वर्चुअल इवेंट में नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर दिए. इसमें आईफोन 13 सीरीज के साथ नया एंट्री लेवल आईपैड, आईपैड मिनी, एपल वॉच सीरीज 7 शामिल हैं.

ओल्ड मॉडल की तुलना में ज्यादा एडवांस है iPhone 13

कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग वर्चुअल इवेंट में iPhone 13 की लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने बताया कि, आईफोन 13 ओल्ड मॉडल के आईफोन की तुलना में काफी ज्यादा एडवांस है. इसमें 1TB की स्टोरेज दी गई है. साथ ही यूजर पहली बार नाईट मोड में तीन कैमरा का इस्तेमाल कर पाएंगे. iPhone 13 के कैमरा की एक और खासियत है. इसमें सिनेमेटिक मोड दिया गया है, जिसका इस्तेमाल कर यूजर मूवी जैसा वीडियो शूट कर पाएंगे. 

4 वेरिएंट में लांच हुआ iPhone 13

एप्पल ने iPhone 12 की ही तरह iPhone 13 को भी चार वेरिएंट में लांच किया है.

  1. iPhone 13 Mini,
  2. iPhone 13,
  3. iPhone 13 Pro और
  4. iPhone 13 Pro Max.


iPhone 13 Mini Specification & Price


 


iPhone 13 Mini Specification & Price 

Apple iPhone 13 Mini सबसे शुरूआती और सस्ता वेरिएंट है. इसमें 5.4 इंच (2400x1080 Pixels) का डिस्प्ले दिया गया है, जो सुपर रेटिना XDR OLED और डेनसिटी 476ppi से लैस होगा. स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो iPhone 13 में 128, 256, 512 GB तक का स्टोरेज कंपनी दे रही है. जिसकी कीमत क्रमशः 69900, 79900, 99900 तय की गई है. कैमरा की बात करें तो iPhone 13 Mini में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया है. जबकि 12 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 


iPhone 13 Specification & Price


 


iPhone 13 Specification & Price

Apple iPhone 13 में 6.1 इंच (2532x1170 Pixels) का डिस्प्ले दिया गया है, जो सुपर रेटिना XDR OLED और डेनसिटी 476ppi से लैस होगा. स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो iPhone 13 में 128, 256, 512 GB तक का स्टोरेज कंपनी दे रही है. जिसकी कीमत क्रमशः 79900, 89900, 109900 तय की गई है. कैमरा की बात करें तो iPhone 13 में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया है. जबकि 12 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


 


iPhone 13 Pro & Pro Max Specification & Price

iPhone 13 Pro Specification & Price

Apple iPhone 13 Pro में 6.1 इंच (2532x1170 Pixels) का डिस्प्ले दिया गया है, जो सुपर रेटिना XDR OLED और डेनसिटी 460ppi से लैस होगा. स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो iPhone 13 Pro में 128 GB, 256 GB, 512 GB, 1TB तक का स्टोरेज कंपनी दे रही है. जिसकी कीमत क्रमशः 119900, 129900, 149900, 169900 तय की गई है. कैमरा की बात करें तो iPhone 13 Pro में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है. जबकि 12 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

iPhone 13 Pro Max Specification & Price

Apple iPhone 13 Pro Max में 6.7 इंच (2778x1284) का डिस्प्ले दिया गया है, जो सुपर रेटिना XDR OLED और डेनसिटी 458ppi से लैस होगा. स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो iPhone 13 Pro Max में 128 GB, 256 GB, 512 GB, 1TB तक का स्टोरेज कंपनी दे रही है. जिसकी कीमत क्रमशः 129900, 139900, 159900, 179900 तय की गई है. कैमरा की बात करें तो iPhone 13 Pro में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है. जबकि 12 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

भारत में कब मिलेगा

भारत में आईफोन 13 मिनी और आईफोन 13 की बिक्री 24 सितंबर से शुरू होगी. वहीं, आईफोन 13 प्रो की बिक्री 30 अक्टूबर से और आईफोन 13 प्रो मैक्स की बिक्री 13 नवंबर से शुरू होगी.

Tags:    

Similar News