Instagram के आने वाले इस नए फीचर से कोई भी कर सकता है बंपर कमाई, जानिए!
इंस्टाग्राम (Instagram) के इस नए फीचर्स में कंटेंट क्रिएटर्स (Content Creator) को सब्सक्रिप्शन की शुरुआत करने की सुविधा दी जाएगी।;
Instagram New Feature: आज शायद ही कोई ऐसा हो जो इंस्टाग्राम का यूज ना करता हो। ये एक बेस्ट फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। लेकिन ये खबर पढ़कर आप खुशी से झूम उठेंगे, मिल रही जानकारी के मुताबिक इंस्टाग्राम अपने उपयोगकर्ताओं के लिए एक नए और अद्भुत फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर में इंस्टाग्राम के कंटेंट क्रिएटर्स (content creators) को सब्सक्रिप्शन (subscription) की शुरुआत करने की सुविधा दी जाएगी. इस सब्सक्रिप्शन के तहत कंटेन्ट क्रिएटर्स अपने पेड फॉलोअर्स को देते हैं अपना एक्सक्लूसिव कंटेंट. चलिए बताते हैं इस नए फीचर के बारे में पूरी जानकारी:
कौन से क्रिएटर्स इंस्टाग्राम की इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे?
इंस्टाग्राम का ये नया फीचर अभी टेस्टिंग ज़ोन में है। इस सुविधा को अभी सिर्फ 10 अमेरिकी कंटेंट क्रिएटर्स इस्तेमाल कर रहे हैं. इनमें शमिल हैं मॉडल केल्सी कुक, सेडोना प्रिंस जो कि एक बास्केटबॉल खिलाड़ी है, एक्टर प्रभावकार एलन चिकिन, जॉर्डन चिली चाउ जो कि एक ओलंपिक जिमनास्ट है, और डिजिटल निर्माता लोनी IIV.
क्या सब्सक्रिप्शन प्राइस होगा?
इंस्टाग्राम का ये नया फीचर कंटेन्ट क्रियेटर्स को काफी फायदा कराएगा। जब फॉलोअर्स किसी क्रिएटर्स के एक्सक्लूसिव कंटेंट को लेना चाहेगा तो इसके लिए उसे मासिक शुल्क देना होगा. सब्सक्रिप्शन फीस की बात करे तो हर महीने 0.99 डॉलर से लेकर 99.99 डॉलर तक सब्स्क्रिप्शन फीस होगी।
फॉलोवर्स को मिलेगा ये लाभ
इस फीचर के तहत यदि यूजर(इंस्टाग्राम फॉलोवर) किसी क्रिएटर को सब्सक्राइब करता है, तो उनको दिया जाएगा लाइव स्ट्रीम, सब्सक्राइबर ओनली स्टोरी, और अन्य कंटेंट का लाभ.
क्रिएटर्स के काम का फीचर
Instagram चीफ एडम मोसेरी (Adam Mosseri) ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, "क्रिएटर्स के लिए है सब्सक्रिप्शन."
इंस्टाग्राम की स्टोरी में है ये अपडेट
इंस्टाग्राम की स्टोरी के वर्टिकल स्कॉलिंग फीचर की भी टेस्टिंग की जा रही है. मैट नवरा, जो कि सोशल मीडिया के सलाहकार हैं, के अनुसार तुर्की के यूजर्स ने इंस्टाग्राम में एक नया अपडेट देखा है। इस अपडेट के तहत यूजर स्टोरीज में वर्टिकल स्क्रॉलिंग की सुविधा प्राप्त कर सकता है. आपको बता दे कि अभी तक इंस्टाग्राम के यूजर अपनी स्टोरी को स्क्रीन के बाएं से दाएं ओर टैप करके देख रहे है. इस अपडेट के आने के बाद इंस्टाग्राम यूजर्स को स्टोरी को देखने के लिए नीचे स्वाइप करना होगा.