Amazon Smartphone Offer : 6000 mah की battery और 50mp कैमेरा वाला स्मार्टफोन Galaxy M33 5G खरीदें मात्र 3000 रूपए में,
Samsung Galaxy M33 5G : सैमसंग के स्मार्टफोन में Amazon में काफी ज्यादा छूट मिल रही है, पैसे बर्बाद करने की बजाय ऐसे खरीदें।;
Samsung Galaxy M33 5G Amazon Offer : अगर आपको को Under 25k के एक बढ़िया सा स्मार्टफोन चाहिए तो जरुरी नहीं है की आपको 25 हजार रूपए खर्च करने होंगे क्योंकि लगभग ये 3000 रूपए में Amazon Smartphone Offer के तहत मिल जाता है, वो भी Samsung Galaxy M33 5G जो की फुल पैसा वसूल स्मार्टफोन है। आइये जानते हैं ऑफर का फायदा आप कैसे ले सकते हैं.
Amazon Smartphone Offer
Amazon पर Samsung Galaxy M33 5G पर भारी छूट दी जा रही है, बात करें इस स्मार्टफोन की कीमत की तो वह 24,999 है, लेकिन इसपर अमेज़न ने सीधे 8 हजार रूपए का डिस्काउंट करके इसे 16000 रूपए में लिस्ट किया है, यानी की आप बिना कोई का यूज किये भी इसपर 8 हजार रूपए की छूट पा सकते हैं।
Samsung Galaxy M33 5G Exchange Offer
लेकिन अगर आप इसमें और अधिक डिस्काउंट चाहते हैं और इसके बदले में अपने कोई पुराना फ़ोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको इसमें ₹14050 का एक्सचेंज ऑफर भी मिल जाता है।
दोनों ऑफर को जोड़ दिया जाये तो तो आप 22 हजार रूपए तक का डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं. जो की पूरी तरह से फायदे का सौदा है।
Samsung Galaxy M33 5G Specifications
सैमसंग का यह स्मार्टफोन 6.6 इंच के FHD डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 120 hz का रिफ्रेश रेट मिलता है.8/128 GB रैम एंड स्टोरेज भी मिल जाता है. रियर साइड में 50mp का मेन कैमेरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 6000mah की बैटरी दी गई है।