Kitchen & Home Appliances में मिल रही है 70 फीसदी तक भारी छूट, ख़त्म होने वाली है सेल, जल्दी करें

Amazon Festival Sale में किचन एंड होम एप्लायंसेज में 70 फीसदी तक छूट मिल रही है. यह सेल 2 नवंबर को ख़त्म हो रही है.;

Update: 2021-11-01 17:26 GMT

Kitchen & Home Appliances Sale Amazon Festival

Amazon Great Indian Festival Sale 2021: धनतेरस और दीपावली के ठीक पहले ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर अमेज़न पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल चल रही है. जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, किचन एंड होम एप्लायंसेज आदि पर भारी छूट मिल रही है. इस सेल में किचन एंड होम एप्लायंसेज (Kitchen & Home Appliances Sale) में 70% तक छूट एवं एडिशनल डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहें हैं. यह सेल 2 नवंबर को ख़त्म हो रही है. इसलिए आज ही आप खरीददारी कर भारी छूट का लाभ उठा लें. परचेस करने या ऑफर के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.

पहले जानिए क्या है ऑफर में

  • अमेज़न पर ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल में 25,000 से अधिक डील्स उपलब्ध है.
  • 250 रूपए प्रति माह के क़िस्त पर No Cost EMI का ऑप्शन दिया जा रहा है.
  • टॉप ब्रांड्स और प्राइम डिलीवरी दी जा रही है.
  • इसके साथ ही 4 हजार से अधिक की परचेस पर 400 रूपए तक कैशबैक का भी ऑफर दिया जा रहा है.
  • क्रेडिट कार्ड्स जैसे HDFC Credit Card से परचेस करने या ईएमआई बनवाने पर भी 10% का एडिशनल डिस्काउंट दिया जा रहा है.
  • Amazon Pay UPI से पेमेंट करने पर 10% तक कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है.
  • ऐसे ऑफर को आप हांथ से जाने मत दीजिए. जल्द ही अपने मन पसंद के किचन एंड होम एप्लायंसेज (Kitchen & Home Appliances), इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स आदि आर्डर करके मंगवा लें.

किचन एंड होम एप्लायंसेज पर 70% तक की छूट

Amazon Great Indian Festival Sale 2021 में किचन एवं होम एप्लायंसेज पर 70% तक की छूट दी जा रही है. इनमें Water Purifier, Mixer Grinders, Geysers, Vaccume Cleaners, Fans, Induction Cooktops, Robotic Vaccume Cleaners, TVs जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं. परचेस करने या ऑफर के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें. 

स्मार्टफोन्स पर 40% तक की छूट

Amazon Festival Sale 2021 में बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स पर 40% तक की छूट दी जा रही है. जिनमें iPhone, Samsung, Oppo, Vivo, OnePlus, Redmi, Realme जैसे कई ब्रांड के स्मार्टफोन शामिल हैं. स्मार्टफोन में एक्सचेंज ऑफर भी दिए जा रहें हैं. इसके अलावा एडिशनल कैशबैक, NO COST EMI, Amazon Pay Later जैसे ऑफर भी उपलब्ध हैं. तो जल्द ही इन ऑफर का लाभ उठाएं क्योंकि यह सेल मंगलवार, 2 नवंबर को ख़त्म हो रही है. (स्मार्टफोन्स में मिल रही छूट के बारे में अधिक जानकारी और खरीदी के लिए यहां क्लिक करें)

Tags:    

Similar News