Alert ! 1 करोड़ लोगो के फ़ोन को खतरा,अगर आपके फ़ोन पर भी है यह खतरनाक App तो अभी करे डिलीट, नहीं तो…

Alert ! 1 करोड़ लोगो के फ़ोन को खतरा,अगर आपके फ़ोन पर भी है यह खतरनाक एप तो अभी करे डिलीट, नहीं तो… एंड्रॉइड यूजरस को सावधान होने की जरूरत है।;

Update: 2021-02-16 06:48 GMT

Alert ! 1 करोड़ लोगो के फ़ोन को खतरा,अगर आपके फ़ोन पर भी है यह खतरनाक एप तो अभी करे डिलीट, नहीं तो…

एंड्रॉइड यूजरस को सावधान होने की जरूरत है। 1 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन यूजर्स के फ़ोन में मौजूद यह सिंपल App वायरस से भरा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार इस App का नाम बारकोड स्कैनर (Barcode Scanner) है। इसमें वायरस होने की जानकारी मिलते ही एप को गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) ने हटा दिया है।

Whatsapp को झटका ! सरकार ने लांच किया स्वदेशी Sandes Messaging App

यह एप गूगल प्ले पर सालों से मौजूद था लेकिन 4 दिसंबर के अपडेट के बाद इसमें एडवेयर ( Adware ) आगया। अब तक इसे 1 करोड़ से ज्यादा लोगो ने इंस्टॉल कर चुके है। यह APP डाउनलोड होने के बाद स्मार्टफोन के डिफॉल्ट ब्राउजर में विज्ञापन दिखाता था। कई यूजर्स का कहना था कि उनके ब्राउजर में अचानक एक वेबसाइट खुल जाती, जो फोन में Cleaner app इंस्टॉल करने की सलाह देती थी। भले ही गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से इसे हटा दिया है लेकिन अभी भी 1 करोड़ लोगो के फ़ोन पर है यह Barcode Scanner app .
अगर आपने भी कभी इस एप को डाउनलोड किया हो, तो तुरंत इसे अपने फोन से uninstall कर दीजिए।

Full View Full View Full View

सैमसंग गैलेक्सी M12 क्वाड रियर camera और 6,000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च

Similar News