Airtel,VI या Jio जानें कौन सी कंपनी सबसे कम पैसे में दे रही है 2 GB वाला डेटा प्लान

Cheap Recharge Plan: आइये जानते हैं सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में..;

Update: 2022-05-22 11:13 GMT

आज बिना इंटरनेट के कोई भी मोबाइल नहीं है। मोबाइल रखने वाला व्यक्ति अपने सिम के माध्यम से इंटरनेट डेटा परचेज करता है। लेकिन हाल के दिन वे कुछ परिवर्तनो की वजह से इंटरनेट डेटा यूज़ करना महंगा हो रहा है। ऐसे में जब इंटरनेट डेटा रिचार्ज करने की बात आती है तो हर कोई जानना चाहता है कि सस्ते में ज्यादा डेटा वाले आफर लिया जाए। लेकिन किस कंपनी में कौन सी सुविधा है जो 2जीबी डाटा वाला सस्ता प्लान दे रही है। इसे जानने के लिए आइए तुलनात्मक अध्ययन करें।

जियो रिचार्ज प्लान

Jio Recharge Plan: हम सबसे पहले बात करेंगे जियो इंटरनेट के संबंध में। जियो आज लोगों के लिए पसंदीदा बना हुआ है। जिओ 249 , 444, 599 और 2399 रुपए के 4 प्लान दे रहा है। जिसमें 2 जीबी डाटा दिया जाता है। साथ ही 100 मैसेज रोजाना, जिओ सिम, अनलिमिटेड कॉलिंग तथा दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए 1000, 2000, 3000 और 12000 मिनट है। प्लानों की वैधता 28, 56, 84, और 365 दिन है।

VI रिचार्ज प्लान

VI Recharge Plan: अब हम वोडाफोन की बात करने जा रहे हैं। वोडाफोन भी अपने ग्राहकों को 299, 449, और 699 रुपए का 2 जीबी वाला डाटा प्लान क्रमशः 28, 56 और 84 दिनों के लिए दे रहा था। लेकिन कुछ वक्त से इसी ऑफर के तहत 4 जीबी डाटा दिया जा रहा है। वोडाफोन के इस प्लान में लोकल और नेशनल कॉल तथा 100 मैसेज मिलते हैं।

एयरटेल का डाटा प्लान

Airtel Recharge Plan: एयरटेल अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए कई विज्ञापन निकालता रहता है। वहीं अगर इसके डाटा प्लान की बात करें तो 252 रुपए में 2 जी बी डाटा प्लान 28 दिन की वैलिडिटी पर दे रहा है। इस प्लान में 100 मैसेज रोजाना फ्री है लोकल और नेशनल कॉलिंग अनलिमिटेड है। वहीं अगर 295 रुपए में 2जीव डाटा प्लान लेकर आई है।

Tags:    

Similar News