Airtel Recharge 299 Plan Details: एयरटेल का 299 रुपये वाला रिचार्ज प्लान ने मचाई तबाही, ग्राहकों को मिलेगा अब इतना एक्स्ट्रा डेटा; देखें बेनिफिट्स
Airtel Recharge 299 Plan Details: जुलाई महीने में Airtel ने अपनी टैरिफ प्लान की कीमतों में इजाफा किया है.;
Airtel Recharge 299 Plan Details: जुलाई महीने में Airtel ने अपनी टैरिफ प्लान की कीमतों में इजाफा किया है. 3 जुलाई से नई दरें लागू हो गई है. Airtel ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान में 11 से लेकर 24 फीसदी की बढ़ोतरी की है. टेलिकाम फर्म ने अपने डेली डेटा प्लान के साथ-साथ वैल्यू और डेटा ऐड-ऑन प्लान भी महंगे कर दिए हैं.
एयरटेल ऑनलाइन वेबसाइट के अनुसार एयरटेल ने प्लान के साथ दिए जाने वाले डेटा लाभ को बढ़ा दिया है। आइए आपको इस प्लान के बारे में और डिटेल से बताते हैं।
एयरटेल के 299 रूपए के रिचार्ज के लिए कई तरह की चीज़े गूगल में ढूढ़ी जा रही है. Airtel 299 plan details 2GB per day, Airtel recharge 299 plan validity, Airtel recharge 299 plan details, Airtel 299 plan details 5G, Airtel recharge plans list, Airtel 299 Postpaid plan details, Airtel 299 plan details 2024, Airtel 265 plan details, airtel recharge plane, airtel dish recharge plans,airtel talktime recharge plans, airtel minimum recharge amount, airtel recharge check no, airtel recharge plan only calling, bsnl 5g recharge plan 2024, free recharge jio, bazartak free recharge airtel, bazartak free recharge, bazartak, bazartak free recharge airtel 2024, bazartak free recharge jio, airtel dth recharge plans for 12 months, how to change airtel to bsnl, bharti airtel, airtel.in, airtel recharge plans full talktime, vi recharge plan only calling, airtel recharge 49, airtel users in india, airtel recharge plane
ये प्लान बना रहे है धमाल
एयरटेल का 199 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: 179 रुपये का यह प्लान एयरटेल का सबसे बेसिक रिचार्ज है, जिसमें 28 दिनों की वैधता मिलती है। इस टैरिफ में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल/एसटीडी), 100 एसएमएस/दिन, 2 जीबी डाटा, विंक म्यूजिक का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन और हेलोट्यून्स का फ्री एक्सेस दिया जाता है।
एयरटेल का 299 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: 265 रुपये के एयरटेल रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को डेली 1GB डाटा मिलता है। वहीं, बाकि लाभ 179 रुपये के प्रीपेड पैक के समान ही हैं। यह प्लान भी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।
एयरटेल का 349 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: इस Airtel recharge plan में 28 दिनों की वैधता के साथ डेली 1.5GB डाटा मिलता है। इसके अलावा रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 SMSes डेली, एक्सट्रीम मोबाइल पैक और विंक म्यूजिक का एक्सेस दिया जाता है।
एयरटेल का 409 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: इस Airtel recharge plan में 28 दिनों की वैधता के साथ डेली 2.5GB डाटा मिलता है। इसके अलावा रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 SMSes डेली, एक्सट्रीम मोबाइल पैक और विंक म्यूजिक का एक्सेस दिया जाता है।
एयरटेल का 449 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: 399 रुपये का एयरटेल रिचार्ज प्लान डाटा के मामले में और भी बेहतर कहा जा सकता है। इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों के लिए 3जीबी डाटा प्रतिदिन मिलता है। इसके अलावा प्लान में मुफ्त वॉयस कॉल, 100 डेली एसएमएस और Wynk Music और Airtel Xstream मोबाइल ऐप जैसी स्ट्रीमिंग सेवाओं के लिए कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
एयरटेल का 549 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: इस रिचार्ज प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ डेली 3GB डाटा मिलता है। इसके अलावा रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 SMSes डेली, एक्सट्रीम मोबाइल पैक और विंक म्यूजिक का एक्सेस दिया जाता है। वहीं, प्लान में 3 माह के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल का सब्सक्रिप्शन मिलता है।