Airtel New Recharge Plan 2022: खुशखबरी! एयरटेल का ग्राहकों के लिए बड़ा ऐलान, अब 22 या 28 दिन नहीं बल्कि इतने दिन मिलेगा रिचार्ज प्लान
Airtel New Recharge Plan In Hindi: एयरटेल ने अभी हाल ही में अपने ग्राहकों को खुशखबरी दे दी है.;
Airtel New Recharge Plan In Hindi 2022: अभी हाल ही में TRAI ने आदेश जारी कर कहा था की टेलीकॉम कम्पनिया 22 दिन 28 दिन का रिचार्ज प्लान देने के बजाय महीने भर का पूरा प्लान दे. बता दे की ट्राई ने इस आदेश को पहले भी जारी किया था लेकिन किसी भी टेलीकॉम कंपनी ने इस आदेश को सीरियस नहीं लिया था. एक बार फिर Trai ने इस आदेश को जारी किया. TRAI के आदेश के उपरांत कंपनियों ने जहां पहले 28 दिन या 22 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स आते थे. अब आपको पूरे एक माह की वैलिडिटी वाले प्लान्स मिलने वाला है.
TRAI के आदेश के बाद अभी हाल ही में Airtel ने अपने ग्राहकों जो 22 दिन और 28 दिन वाला प्लान पूरे एक माह देने की घोषणा कर दी है. चलिए जानते है एयरटेल के इस प्लान के बारे में...
Airtel का 109 रुपये और 111 रुपये का प्लान
30 दिनों की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान 109 रुपये में मिल रहा है. इस रिचार्ज में यूजर्स को 30 दिनों के लिए 200MB डेटा और 99 रुपये का टॉकटाइम भी दिया जा रहा है. इस रिचार्ज में आप 2.5 पैसे प्रति सेकेंड के रेट से कॉल कर सकते हैं. वहीं लोकल SMS के लिए 1 रुपये और STD SMS के लिए 1.5 रुपये का चार्ज देना होगा. 111 रुपये के प्लान में आपको ऊपर वाले प्लान्स के ही बेनिफिट्स भी प्रदान किए जा रहे है. दोनों प्लान्स में सिर्फ वैलिडिटी का अंतर है. जहां 109 रुपये में आपको 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. वहीं 111 रुपये में आपको एक महीने की वैलिडिटी मिलने वाली है.