Airtel 30 Days Pack: Jio के बाद Airtel ने जारी किया 30 दिन की वेलिडिटी वाला रिचार्ज पैक
Airtel 30 Days Pack: TRAI के आदेश के बाद टेलिकॉम कंपनियों ने 30 दिन की वेलिडिटी देने वाले रिचार्ज पैक जारी किए हैं;
Airtel 30 Days Pack: TRAI के आदेश के बाद भारत में टेलिकॉम एंड इंटरनेट प्रोवाइडर कंपनियों ने 30 दिन की वेलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान जारी किए हैं. मतलब 28 दिन वाले पैक भी एक्टिव रहेंगे साथ ही 30 दिन के प्लान भी अवेलबल होंगे। सबसे पहले Jio ने 30 दिन की वेलिडिटी वाला प्लान जारी किया था जिसके बाद अब Airtel ने भी 30 दिन वाले रिचार्ज प्लान एक्टिवेट कर दिए हैं.
भारतीय एयरटेल ने 296 और 319 वाले दो पैक जो 28 नहीं बल्कि 30 दिन की वेलिडिटी देते हैं उन्हें एक्टिवेट कर दिया है. अब ग्राहक 30 दिन की वेलिडिटी वाला प्लान खरीद सकते हैं. टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने कंपनियों को 30 दिन वाले प्लान जारी करने के निर्देश दिए थे.
एयरटेल का 30 दिन की वेलिडिटी वाला प्लान
एयरटेल ने 296 रुपए वाला प्लान जारी किया है जिसमे अनलिमिटेड कालिंग, रोजाना 100 SMS, 25GB इंटरनेट डेटा 30 दिनों के लिए मिलता है।
एयरटेल के 319 वाले प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स, 100 SMS और हर दिन के लिए 2GB डेटा मिलता है।
Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है
इन दोनों 30 दिन की वेलिडिटी रिचार्ज प्लान में से किसी भी एक प्लान को रिचार्ज करने पर Amazon Prime का वन मंथ फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा फास्टटैग में 100 रुपए का कैशबैक भी दिया जाता है. साथ विंक म्यूसिक का फ्री एक्सेस मिलता है।
Jio का 30 दिन वाला प्लान क्या है
Jio ने भी अपना 30 दिन का प्लान जारी किया है. जिसमे 259 और 319 का रिचार्ज प्लान शामिल है।