AI Photo Kaise Banaye: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से फोटो कैसे बनाते हैं? जानें Best AI Photo Generator App
AI Photo Kaise Banaye, How to make photo with AI, Best AI Photo Generator App: आप भी बड़ी आसानी से और चुटकियों में एक से बढ़कर एक AI Images बना सकते हैं;
AI Image Generating Tool: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बाद इंटरनेट की दुनिया पूरी तरह से बदल गई है. AI ऐसी चीज़ है जो कई मामलों में इंसानी दिमाग से आगे निकल गई है. चाहे कोई प्रोग्राम हो या क्रिएटिविटी अब AI से टक्कर कोई नहीं ले सकता।
बीते कुछ महीनों से सोशल मीडिया मेंकई तरह की AI Images दिखाई जा रही है. कोई Last Selfie On Earth वाली AI Image बना रहा है तो कोई देश के नेताओं को रॉकस्टार में दिखा रहा है. आप भी इसी तरह AI से कहकर किसी भी प्रकार की फोटो बना सकते हैं. आप के मन में जैसी इमेज बनाने का ख़याल आए ठीक वैसी फोटो अपने हिसाब से बनाकर दे देता है. इसके लिए ना तो आपको Photoshop की जरूरत है और ना ही आपको एडिटिंग आनी चाहिए। जरूरत है तो सिर्फ एक क्रिएटिव दिमाग की ताकि अब यूनिक तस्वीरें जनरेट कर सकें
AI इमेज कैसे बनाएं
AI Image Kaise Banaye: यह बहुत सिंपल चीज़ है. हमने भी कुछ AI चीज़ें बनाई हैं जिन्हे आप देख सकते हैं.
पहली तस्वीर में हमनें 10 सिर वाले लंकापति रावण की AI इमेज बनाई है
ये एक भालू की AI Image है तो एरोप्लेन उड़ा रहा है
AI इमेज कैसे बनाएं
आप कैसी भी AI इमेज बन सकते है. इसके लिए आपको सिर्फ यह लिखना होता है कि आप क्या बनाना चाहते हैं. जैसे अगर आपको आसमान में उड़ते हुए पंख वाले बंदर की AI Image चाहिए तो आप को कमांड बॉक्स में लिखना होगा 'Monkey With Wings Flying In Sky' अगर आपको ऐसी मछली बनानी है जिसका चेहरा जिराफ जैसा और धढ़ हाथी जैसा हो तो आप लिखे 'Fish Like A Giraffe With Body Like Elephant' इसी तरह आप कुछ भी लिखकर कुछ भी बना सकते हैं.
'Monkey With Wings Flying In Sky'
'Fish Like A Giraffe With Body Like Elephant'
Best AI Image Generating App
Midjourney
Dream Studio
DALL-E 2
Japser Art
NightCafe
Pixray
इसी तरह के कई AI Image Generators हैं. लेकिन हम आपको रिकमेंड करते हैं Free वाला Microsoft का Bing AI Image Generator ये इस्तेमाल में काफी आसान है और फ्री है. मार्केट में इससे अच्छे AI Tool भी हैं लेकिन उन्हें यूज करने के लिए पैसे देने पड़ते हैं.