गलती से डिलीट हुए ईमेल को दोबारा कर सकते हैं रिकवर, नए यूजर्स के लिए बड़े काम की है ये टिप
जीमेल पर हम कही भी मेल भेज सकते हैं और रिसीव कर सकते हैं वो भी बिना एक पैसा खर्च किये।
आजकल का जमाना टेक्नोलॉजी (Technology) पर आधारित हो चुका है । घर हो या फिर ऑफिस या फिर स्कूल लगभग सभी लोग जीमेल की ईमेल (E-mail) सर्विस द्वारा डॉक्यूमेंट (Document) को शेयर करते हैं। जीमेल गूगल (Google) की तरफ से दी जाने वाली एक ऐसी सुविधा हैं जिसके जरिए मुफ्त में ईमेल (E-mail) की जा सकती है। जीमेल पर हम कही भी मेल भेज सकते हैं और रिसीव कर सकते हैं वो भी बिना एक पैसा खर्च किये। इसलिए आजकल यह सुविधा काफी लोकप्रिय है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जीमेल (Gmail) के पास ईमेल्स (E-mail) को कलेक्ट करने की एक निश्चित सीमा होती है, इसलिए कई बार बहुत से ईमेल (E-mail) को हमे डिलीट (Delete) करना पड़ता है। इसी चक्कर मे कई बार महत्वपूर्ण ईमेल (E-mail) भी डिलीट (Delete) हो जाते है। आज हम उन्ही ईमेल (E-mail) को रिकवर (recover) करने का आसान तरीका आपको इस आर्टिकल में बताएंगे:
लैपटॉप के यूजर्स इस तरह से मेल रिकवर कर सकते हैं (Laptop users can recover mail in this way)
अपने जीमेल (Gmail) पर लोगइन करें उसके बाद बाई तरफ स्क्रॉल करें जहाँ आपको ट्रैश का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करेंगे तो आप अपने डिलीट (Delete) किये हुए मेल को देख पाएंगे। उस मेल को सिलेक्ट करें जिसे आप रिकवर (recover) करना चाहते हैं। लैपटॉप (Laptop) की स्क्रीन के ऊपर आपको मूव टू का विकल्प दिखेगा वहाँ क्लिक करें और फिर इनबॉक्स (Inbox) पर क्लिक करें। आपका मेल रिकवर (recover) हो जाएगा।
एंड्रॉयड /आईफोन यूजर्स के लिए मेल रिकवरी का तरीका (Mail Recovery Method for Android/iPhone Users)
अगर आप फोन के जरिए मेल रिकवर (recover) कर रहे है तो सर्वप्रथम जीमेल (Gmail) ऐप को ओपन करें उसके बाद आपको बाये तरफ तीन लाइन दिखाई देंगी जिसे आप टैप करें,अब स्क्रीन पर दिख रहे ट्रैश के विकल्प पर जाकर उसे टैप करें। यहां आप उस ईमेल (E-mail) को देख पाएंगे जिसे आपने गलती से डिलीट (Delete) कर दिया था, इसे सलेक्ट करें चुनें और दाहिनी तरफ दिए तीन डॉट पर क्लिक करें अब आपको मूव सेक्शन दिखाई देगा जहाँ जाकर आप इनबॉक्स (Inbox) का विकल्प चुने।
एंड्रॉयड फोन (Android phone) पर मेल रिकवर (recover) करने का यह बहुत ही आसान तरीका है।