6G In India: भारत में 6G कब शुरू होगा, 6G की स्पीड कितनी होगी? जानें ऐसे कई सवालों के सटीक जवाब
6G In India, When will 6G start in India, what will be the speed of 6G: देश में 5G लॉन्च हुए सिर्फ 6 महीने हुए है और हम 6G की तैयारी में जुट गए हैं.;
When will 6G start in India, what will be the speed of 6G: भारत में 1 अक्टूबर 2022 को 5G लॉन्च हो गया और 6 महीने के बाद भारत ने 6G को लेकर तैयारियां शुरू कर दी. पीएम मोदी ने हाल ही में भारत में 6G का रोडमैप जारी कर दिया है. और टेस्टिंग भी शुरू कर दी गई है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि अगले दो-तीन सालों में आप 6G का इस्तेमाल करने लगेगें इसमें थोड़ा वक़्त लगेगा।
भारत में 6G कबतक शुरू हो जाएगा
- भारत का लक्ष्य है कि साल 2030 तक देश में 6G लॉन्च हो जाए. इसके लिए अभी तैयारी शुरू की गई है. पीएम मोदी के विजन डॉक्युमेंट में 6G से जुडी अहम बातें हम आपको बताते हैं.
- 6G Vision Document को डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलिकम्युनिकशन ने बनाया है
- इस विजन डॉक्युमेंट के जरिये 6G को डेवलप करने के लिए रिसर्च का इंतजाम होगा
भारत में 6G Project दो फेज में लागू होगा
फेज 1- इसमें नए आइडियाज कांसेप्ट टेस्ट और 6G से जुडी मुश्किलों के लिए सपोर्ट मिलेगा
फेज 2- उन कांसेप्ट को आगे बढ़ाया जाएगा, जिनमे 6G विकसित करने की संभावना दिखेगी। दूसरे फेज में नेटवर्क टेस्टिंग और मार्केट में लॉन्च करने का प्लान बनेगा
6G की इंटरनेट स्पीड कितनी होगी
6G Internet Speed In India: एक्सपर्ट्स का कहना है कि 6G की स्पीड 1000GBPS होगी। यानी 1TB के वीडियो सिर्फ एक सेकेण्ड में डाउनलोड हो जाएगा।
1991 में आया था 2G
भारत में 2G की शुरुआत 1991 में हुई थी. तब मोबाइल यूजर्स सिर्फ कॉल, SMS और मामूली रूप से इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाते थे.
भारत में 3G की शुरुआत 2001 से हुई तब वायरलेस, वेब ब्राउजिंग, ईमेल, वीडियो का जमाना शुरू हो गया
भारत में 4G 2010 से शुरू हो गया था, जिससे लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट मिला
और 2022 से 5G शुरू हुआ, जो इंटरनेट की दुनिया को पूरी तरह से बदलकर रख देगा