5G Services: 5G सुविधा इन 13 शहरों में शुरू....

5G Services: 5G सुविधा इन 13 शहरों में शुरू! 5G facility started in these 13 cities;

facebook
Update: 2022-07-01 16:08 GMT
5G Services: 5G सुविधा इन 13 शहरों में शुरू....
  • whatsapp icon

5G Services: देश में 5G सेवा जल्द ही 13 शहरों में शुरू होने जा रही है. अनुमान लगाया जा रहा है की दिवाली तक 5G सेवाओं का लाभ उपभोक्ता उठा सकेंगे. भारत में 5G की स्पीड 4G से करीब 10 गुना तेज होगी. भारत में अभी भी कई ऐसी जगहें हैं जहां पर 4G कनेक्टिविटी भी ठीक प्रकार से नहीं चलती है. 

देश के वे 13 शहर, जो 5G कनेक्टिविटी पाने वाले पहले शहर बन सकते हैं. दूरसंचार विभाग के अनुसार, देशभर के इन 13 शहरों में सबसे पहले में 5G कनेक्टिविटी मिलेगी.  ये शहर हैं अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे हैं. 

बताया जाता है की टेलीकॉम ऑपरेटर कमर्शियल तौर पर 5G सर्विसेज को शुरू करेगा. ये Jio, Airtel और Vi में से कोई भी हो सकता है.

Tags:    

Similar News