5G Recharge Plan In India: 5G नेटवर्क की स्पीड कितनी होगी? 4G की तुलना में 5G रिचार्ज प्लान कितने महंगे होंगे
5G Recharge Plan In India: उम्मीद है कि भारत में 5G Internet सस्ता होगा लेकिन इसका मंथली पैक 4G वाले रिचार्ज प्लान से 40% महंगा होगा
4G Vs 5G Recharge Pack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में 5G सर्विसेज लॉन्च कर दीं, इसी के साथ Jio और Airtel भी शुरुआत में देश के 13 महानगरों में 5G सर्विस शुरू कर देगा। Jio का कहना है कि दिसंबर 2023 तक पूरे भारत में 5G कनेक्टिविटी फ़ैल जाएगी। सवाल ये है कि 5G आने के बाद इंटरनेट की दुनिया में क्या बड़े बदलाव होंगे और 4G की तुलना में 5G की इंटरनेट स्पीड कितनी तेज़ और डेटा रिचार्ज पैक कितने महंगे होंगे
भारत के 13 महानगरों में इसकी टेस्टिंग शुरू होगी, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, गांधीनगर, लखनऊ, गुरुग्राम, जामनगर, दिल्ली और चंडीगढ़ में इसका ट्रायल होगा और बाद में पूरे देश में 5G सर्विस शुरू होगी।ऐसा कहा जा रहा है कि 4G की तुलना में 5G का 1GB इंटरनेट सस्ता होगा मगर इसके मंथली रिचार्ज प्लान 40% तक महंगे हो सकते हैं. ये कैसे होगा आइये आगे समझते हैं.
दुनिया के कितने देशों में 5G सर्विस चालू है
5G Countries: 5G इंटरनेट सर्विस के मामले में 61 से ज़्यादा देश भारत से आगे हैं. साऊथ कोरिया, अमेरिका, स्विट्ज़रलैंड, सिंगापोर, ऑस्ट्रेलिया, UK, जापान, UAE, चाइना, रूस जैसे देशों में कई साल पहले ही 5G सर्विस शुरू हो चुकी है. विश्व में सबसे पहले 5G इंटरनेट सर्विस साऊथ कोरिया में साल 2018 में ही शुरू हो चुकी थी, 2019 में स्विट्ज़रलैंड, UK और अमेरिका में भी 5G शुरू हो चुका था, भारत इस मामले में 62 देशों से 3-4 साल पीछे है.
4G Vs 5G Internet Recharge Plan: एक ज़माने में 1GB इंटरनेट से पूरा महीना बीत जाता था, 4G आने के बाद दिन का 5GB भी कम पड़ता है। तो जाहिर है कि 5G आने के बाद इंटरनेट की खपत और भी ज़्यादा बढ़ जाएगी। ऐसे में 5G इंटरनेट 4G इंटरनेट के रेट के हिसाब से सस्ता हो सकता है. लेकिन इसका मंथली रिचार्ज प्लान 4G के मंथली प्लान से 40% महंगा हो सकता है.
Jio 5G Recharge Plan: Jio ने जल्द अपनी 5G सर्विस शुरू करने की बात कही है और आने वाले एक दो दिनों में जियो का 5G मंथली रिचार्ज प्लान के बारे में भी जानकारी दे दी जाएगी
Airtel 5G Recharge Plan: भारतीय एयरटेल ने भी Jio के साथ-साथ 5G सर्विसेज शुरू करने का एलान किया है मगर अबतक अपने रिचार्ज प्लान के बारे में कुछ नहीं बताया है