5G Phone Sim Card: करोड़ो यूजर्स के लिए बुरी खबर, इन 4G स्मार्टफोन में 5G सिम नहीं करेगा सपोर्ट

लोगो के मन में बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है की क्या 5G SIM, 4G Smartphone में चल पायेगी?

Update: 2022-08-20 14:35 GMT

5G Phone Sim Card

5G Phone Sim Card: देश में अब तेजी से टैक्नोलॉजी पैर पसार रही है. देश में बढ़ती Technology के चलते कोई भी कठिन काम बेहद आसान तरीके से और कम से कम समय में पूरा किया जा सकता है. देश में कई सालो पहले 4G इंटरनेट लांच किया गया था. जिसका भरपूर उपयोग देश की जनता उठा रही थी. 4G लांच होने के बाद कंपनियों ने जल्द ही मार्केट में कई 4G स्मार्टफोन उतार दिए थे. अब सभी कम्पनिया 5G Sim की तैयारी में जुट गई है. ऐसे में लोगो के मन में बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है की क्या 5G SIM, 4G Smartphone में चल पायेगी. या स्मार्टफोन कचड़े के सामान हो जायेगा. 

केंद्र सरकार ने आज से 10 दिन पहले यानि 10 अगस्त को 5G Service की मंजूरी दे दी है. ऐसे में बताया जा रहा है की इस साल के अंत तक देशवासी 5G सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. अगर आपके मन में भी ऐसा सवाल खड़ा हो रहा है की 4G स्मार्टफोन में 5G Sim चलेगी या नहीं. तो आपको बता दे की हाल ही में फ़ोन बनाने वाली कंपनियों ने एक फीचर लांच कर दिया है जिसकी मदद से आप पता कर सकते है की आपका स्मार्टफोन 5G Sim सपोर्ट करेगा या नहीं. 

आपको बता दे की 5G Smartphone पहले से ही मार्किट में उपलब्ध हो गया था. इस स्मार्टफोन में 4G SIM सपोर्ट कर ही रही है और 5G आने के बाद वो भी सपोर्ट करेगी ही. बहुत से लोग स्मार्टफोन खरीदते समय ये  ध्यान नहीं देते की हम जो 4G Support Smartphone ले रहे है तो क्या वो 5G Sim को सपोर्ट करेगा या नहीं। ऐसे में उन्हें सिर्फ बाद में पछतावा ही होता है.  

फिलहाल कंपनी ने इस बात का खुलासा तो नहीं किया है कि 5G सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए 5G सिम की ही जरुरत पड़ेगी. लेकिन, अगर सिम की जरुरत पड़ी तो इसे कंपनी 5G सर्विस लॉन्च करते समय ही पेश करेगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि 5G सर्विसेज का इस्तेमाल 4G सिम में भी कर सकेंगे. इसके लिए आपको बस अपने सिम में 5G रिचार्ज करना पड़ेगा.

Tags:    

Similar News