5G In India: अगस्त से Airtel और Jio शुरू करेगा 5G सर्विस, डेटा पैक महंगा लेकिन इंटरनेट स्पीड भक्कम होगी
Airtel And Jio Will Start 5G Service From August: 15 अगस्त से Jio और Airtel 5G सर्विस शुरू करने वाली है;
5G In India: भारत में टेलिकॉम एंड इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां Jio और Airtel 5G सर्विस शुरू करने वाली हैं. 15 अगस्त से Jio 5G शुरू हो जाएगा वहीं कुछ ही दिनों में Airtel 5G सर्विस भी शुरू हो जाएगी। एयरटेल ने 5G के लिए Nokia और Erection से पार्टनरशिप कर ली है, जिसमे इन दोनों कंपनियों के मोबाइल खरीदने पर Airtel 5G Sim और Airtel 5G Offer मिल सकते हैं. वहीं शुरआत में Jio 5G Sim में Jio 5G Offer दे सकता है.
एयरटेल के MD और CEO गोपाल विट्ठल ने बताया है कि कंपनी भारत में 5G लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है और इसके लिए अपने बेस्ट टेक्नोलॉजी पार्टनर्स के साथ देश के कस्टमर्स को 5G कोनेक्टिवी का पूरा लाभ देगी।
5G 4G से कितना महंगा होगा
Who Much 5G Will Be Expansive Than 4G: टेलिकॉम मिनिस्टर अश्वनी वैष्णव का कहना है कि 5G Recharge Plan इंडस्ट्री खुद तय करेगी, इस लिए हमले इंतज़ार करना होगा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत में 5G सर्विस 4G से 10-15% महंगा हो सकता है. यानी 4G में आपको मिलने वाला 200 रुपए का मंथली पैक 5G में 250 तक रुपए का हो सकता है.
भारत में 5G की स्पीड क्या होगी
5G Internet Speed In India: वैसे तो 4G को 100Mbps और 5G को 10000Mbps वाला कहा जाता है. लेकिन पूरे भारत में कहीं भी 25Mbps से ज़्यादा इंटरनेट स्पीड कोई भी कंपनी नहीं देती है, ज़्यादा से ज़्यादा 5G में आपको 100 Mbps की स्पीड मिल सकती है. फ़िलहाल 4G की एवरेज स्पीड 6-7 Mbps से ज़्यादा नहीं है.
दुनिया में सबसे तेज़ 5G इंटरनेट किस देश में है
World Fastest 5G Internet Country: दुनिया में सबसे तेज़ 5G इंटरनेट वाला देश साऊथ कोरिया है जहां की एवरेज स्पीड 462.48 Mbps है. जबकि नॉर्वे में 426.75 Mbps, UAE में 406.96, कटर 340.62, स्वीडन में 305.72, चीन में 299,04 ताईवान में 296.63 और न्यूजीलैंड में 296.55 Mbps मिलती है.