5G Controlings: पीएम मोदी ने दिल्ली में बैठकर स्वीडन में कार कैसे चलाई?

PM Modi Drove a Car in Sweden while Sitting in Delhi: प्रधानमंत्री ने 5G टेस्टिंग के दौरान दिल्ली में बैठकर स्वीडेन देश में कार ड्राइव की;

Update: 2022-10-01 09:30 GMT

5G Controllings: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अक्टूबर के दिन देश में 5G लॉन्च कर दिया, इस दौरान उन्होने 5G तकनीक को न सिर्फ समझा बल्कि उनका इस्तेमाल किया। कार्यकर्म के दौरान पीएम मोदी ने दिल्ली में बैठे-बैठे स्वीडेन में मौजूद एक कार को ऑपरेट किया। यही बात लोगों के पल्ले नहीं पड़ रही है कि आखिर पीएम ने भारत से स्वीडेन की कार को कैसे चला दिया? 

पीएम मोदी दिल्ली में बैठे रहे, उनके हाथ वीडियो गेम में इस्तेमाल होने जैसी एक कार गेमिंग कंसोल था, जिसमे ब्रेक, स्टेयरिंग और क्लच भी था. पीएम स्क्रीन में देख रहे थे, और स्क्रीन में उन्हें विजुअल्स दिखाई दे रहे थे. ऐसा लग रहा था जैसे पीएम मोदी प्लेस्टेशन में नीड फॉर स्पीड कार रेसिंग गेम खेल रहे हैं. लेकिन पीएम मोदी कोई वीडियो गेम में कार नहीं चला रहे थे. बल्कि दूसरे देश में असली कार को भारत से ऑपरेट कर रहे थे

पीएम मोदी ने ऐसा कैसे किया 

दिल्ली में बैठकर यूरोप के स्वीडेन में मौजद कार को पीएम मोदी ने ऑपरेट किया, और ये संभव हुआ 5G टेक्नोलॉजी से. इसका एक वीडियो भी सामने आया जिसमे पीएम मोदी स्वीडेन में एक कार को एक गेमिंग कंसोल जैसी दिखाई देने वाली डिवाइस से कंट्रोल कर रहे हैं. 

पीएम ने दिल्ली से स्वीडेन में चलाई कार 

दिल्ली के इंडिया मोबाइल कांग्रेस से पीएम मोदी ने एरिक्सन कंपनी के बूथ को देखने के लिए गए. जहां उन्होंने 5G टेक्नोलॉजी का खुद इस्तेमाल किया। 5G की मदद से पीएम ने यूरोप में मौजूद कार को इंडिया से ऑपरेट किया, इसके अलावा भी उन्होंने 5G से कंट्रोल होने वाले अन्य आधुनिक गेजेट्स को भी खुद टेस्ट किया। 


Tags:    

Similar News