48MP वाला धांसू फोन, आज खरीदने का मौका, जल्दी करिए !
नई दिल्ली: हाल ही में लॉन्च पावरफुल फीचर्स वाले Redmi Note 9 Pro की सेल आज दोपहर 12 बजे होने जा रही है। इस स्मार्टफोन को ऐमजॉन और शाओमी की ऑफिशल साइट से खरीदा जा सकेगा। फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर, 48MP का क्वॉड कैमरा सेटअप और 5,020mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन को बायर्स तीन कलर ऑप्शंस- ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर वाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक में खरीद पाएंगे। वहीं, इस सीरीज के Redmi Note 9 Pro Max की सेल कल (3 जून को) होगी।
कीमत और ऑफर्सRedmi Note 9 Pro के कई वेरियंट्स मार्केट में उतारे गए हैं। स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बात करें ऑफर्स की तो फोन एयरटेल के 298 रुपये और 398 रुपये वाले प्लान्स के साथ डबल डेटा बेनिफिट्स ऑफर कर रहा है।
Redmi Note 9 Pro के स्पेसिफिकेशंसशाओमी की रेडमी सीरीज का यह स्मार्टफोन MIUI 11 के साथ आता है और इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी+ IPS डिस्प्ले दिया गया है। 20:9 आस्पेक्ट रेशियो डिस्प्ले वाले इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6 जीबी तक LPDDR4X रैम दी गई है और 128 जीबी UFS 2.1 स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
रियर पैनल पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। लंबा बैकअप देने के लिए इसमें 5,020mAh की बड़ी बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ आता है।[signoff]