3 Months Free Recharge Offer Jio: जियो ग्राहकों के लिए गुड न्यूज़! अब Data और Calling की टेंशन लेने की जरूरत नहीं
जियो देश का सबसे बड़ा टेलीकॉम कंपनी है. जियो अपने ग्राहकों के लिए बेस्ट ऑफर्स और बेनिफिट्स मिलते हैं।;
3 Months Free Recharge Offer Jio, Jio Postpaid Plans, Jio 3 Months Free Recharge Plan, Modi Free Recharge Jio Number, Jio Recharge Plan 3-Month: जियो देश का सबसे बड़ा टेलीकॉम कंपनी है. जियो अपने ग्राहकों के लिए बेस्ट ऑफर्स और बेनिफिट्स मिलते हैं। एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया के प्लान्स JIO के आगे फीके लगते है. Jio Recharge Plan 666 के अलावा हम अन्य प्लान्स के बारे में भी आपको बताने जा रहे हैं.
Jio 666 Recharge Plan 2024, jio free recharge for 1 year, jio free recharge 2024, free recharge jio spin online, free recharge jio for 1 month, jio free data, jio recharge plans, jio recharge plan 3-month, free recharge vi
Jio 666 Recharge की वैलिडिटी 84 दिन की मिलती है। इस प्लान को खरीदने पर आपको Unlimited Calling दी जाती है। इसमें आपको रोजाना 1.5GB Data दिया जाता है। इस हिसाब प्लान में कुल 126GB Data मिल रहा है। इसके अलावा आपको रोजाना 100 SMS भी दिए जा रहे हैं। साथ ही Jio TV, Jio Cinema, Jio Security का सब्सक्रिप्शन भी बिल्कुल फ्री दिया जा रहा है।
Jio 719 Recharge Plan 2024
अब अगर आपको डाटा कम लग रहा है तो आप 719 Recharge खरीद सकते हैं। इस प्लान में रोजाना 2GB Data दिया जाता है। इस पैक की वैलिडिटी भी 84 दिन की आती है। इसमें Unlimited Calling का ऑप्शन भी मिल रहा है। इसके अलावा 100SMS भी रोजाना दिए जा रहे हैं। यानी इसमें भी सुविधाएं तो आपको सारी ही दी जा रही हैं। रिचार्ज में ज्यादा बेनिफिट्स चाहते हैं तो इसे खरीद सकते हैं।
Jio 749 Recharge के लिए भी ये बिल्कुल सही समय साबित हो सकता है। इसमें Unlimited Calling मिलने वाली है। ये प्लान कुल 180GB Data ऑफर करता है। SMS के लिहाज से भी आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसमें भी रोजाना 100SMS तो आपको मिलने ही वाले हैं। लेकिन रोजाना 2GB मिलने वाला Data सबसे अलग है। साथ ही वैलिडिटी भी बहुत मायने रखती है।