WWE रेसलर वीर महान ने कहा, बलभर मारूंगा, तबतक मारूंगा जबतक सामने वाला रिंग में आना ना छोड़ दे

WWE Wrestler Veer mahan: WWE RAW के इंडियन रेसलर वीर महान ने एक वीडियो जारी करके अपने दुश्मनों को बड़ी डरावनी धमकी दी है;

Update: 2022-05-12 12:24 GMT

Veer Mahaan: WWE RAW के सबसे जबराट रेसलर वीर महान ने एक वीडियो जारी करते हुए अपने प्रतिद्वंदियों को ऐसी धमकी दी है कि लगता है कि वो खुद मोबाइल की स्क्रीन से बाहर आकर कूट देंगे। भारत के वीर महान का WWE में इतना भौकाल चमक गया है कि जब किसी दूसरे रेसलर से उनकी फाइट फिक्स होती है तो सामने वाला फाइट की अनाउसमेंट सुनकर ही अधमरा हो जाता है. अब वीर महान ने एक वीडियो जारी करते हुए बिलकुल ठेठ देसी बोली में इतनी खतरनाक धमकी दी है जिसे सुनकर उनके दुश्मनों को क्या दोस्तों को भी डर लगने लगे. 

ऐसा क्या बोल गए वीर महान 

Sony Sports Network ने Veer Mahaan का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमे वो उनसे फाइट करने वाले रेसलर्स को डराने के लिए धमकी दे रहे हैं. वीर महान की धमकी देने का अंदाज ही ऐसा है कि लगता है वो मोबाइल की स्क्रीन से निकलर बाहर आएंगे और कचराइ मचा देंगे। 

वीर महान ऐसे आदमी हैं जो पहले झुक कर नमस्ते करते हैं फिर झुका कर कूटना शुरू कर देते हैं. आइये जानते हैं वीर महान ने क्या धमकी दी है 

Veer Mahaan's Warning To Other WWE Wrestlers 

वीर महान ने कहा- नमस्ते मैं हूँ आपका अपना वीर महान। हमारे भारत में एक कहावत है, 'खिलाओ तो बलभर खिलाओ और अगर किसी को मारो तो बलभर मारो' WWE RAW के रिंग में जो मेरे सामने आते हैं ना, उनको हम बलभर मारते हैं. और ये मारना तबतक बंद नहीं होगा जबतक हमसे सामना करने वाला रिंग में आना बंद नहीं कर देता है. RAW के राष्ट्र में ऐसा कोई हुआ नहीं है अबतक, रॉ में बात करें ब्रॉक लेज़्नर की, अगर बात करें रोमन रेन्स की, सब कहाँ पर हैं? कहाँ गए ये सब? इन सब को पता है कि वीर महान के लपेट में जो आ जाता है ना, उसकी छुट्टी हो जाती है. आज के लिए बस इतना ही नमस्ते। 

अब धमकी वाला वीडियो देख लीजिए 

Full View

रुको मेरे दोस्त खबर अभी बाकी है 

वीर महान कौन है, वीर महान WWE रेसलर कैसे बने, वीर महान की लम्बाई-चौड़ाई, वजन और वीर महान का असली नाम जानने के लिए यहां क्लिक करें 

 

Tags:    

Similar News