World Safety Series India: फिर मैदान में उतरेंगे सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा सहित युवराज और इरफ़ान पठान
World Safety Series India: लखनऊ के इकाना क्रिकेट ग्राउंड (Ekana Cricket Ground Lucknow) में फिर से पूर्व क्रिकट प्लेयर्स की सीरीज होने वाली है;
World Safety Series India 2022 Schedule: एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में सचिन और ब्रायन लारा का बल्ला चलेगा तो इरफ़ान पठान की बॉलिंग से गिल्लियां उड़ेगीं। एक बार फिर से अपने फेवरेट दिग्गज क्रिकेट प्लेयर्स को मैदान में खेलते देखना 90s के क्रिकेट फैंस के लिए यह किसी सपने से कम नहीं है. सितम्बर में यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना क्रिकेट ग्राउंड (Ekana Cricket Ground Lucknow) में फिर से पूर्व क्रिकट प्लेयर्स की सीरीज होने वाली है.
यह क्रिकेट टूर्नामेंट सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए खेला जाएगा, इससे पहले भी World Safety Cricket Series का आयोजन रायपुर में हुआ था. और अब इस बार लखनऊ में आयोजित होगा। इस टूर्नामेंट में वर्तमान और पूर्व क्रिकेटर्स अपना जलवा बिखेरने वाले हैं.
World Safety Series Lucknow 2022:
लखनऊ के मैदान इकाना में वर्ल्ड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज होगी, जिसमें सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, युवराज सिंह, युसूफ पठान, इरफ़ान पठान समेत दुनिया भर के महान क्रिकेट प्लेयर्स हिस्सा बनेगें। वर्ल्ड सेफ्टी सीरीज के बाद लेजेंड्स क्रिकेट लीग 2022 (Legends Cricket League 2022) का आयोजन भी होगा। इस टूर्नामेंट में सन्यास ले चुके खिलाडी हिस्सा होंगे।
वर्ल्ड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज कब शुरू होगी
World Safety Cricket Series Lucknow 2022 Start Date: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यह सीरीज 6 सितम्बर से 16 सितम्बर के बीच खेली जाएगी
लेजेंड्स क्रिकेट लीग 2022 कब से शुरू होगी
Legends Cricket League 2022 Start Date: World Safety Cricket Series Lucknow के ठीक एक दिन बाद यानी के 17 सितम्बर से लेजेंड्स क्रिकेट लीग शुरू हो जाएगी जो 17 सितम्बर से 28 सितम्बर तक जारी रहेगी।