World's number one javelin thrower: दुनिया के नंबर वन जेवलिन थ्रोअर बनें नीरज चोपड़ा

Neeraj Chopra The World's number one javelin thrower: दुनिया का सबसे नंबर 1 खिलाडी बनने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं नीरज चोपड़ा;

Update: 2023-05-23 05:48 GMT

Neeraj Chopra World's Best javelin Thrower: टोक्यो ओलंपिक्स में भारत को गोल्ड मेडल देने वाले भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा दुनिया के नंबर 1 जेवलिन थ्रोअर (Neeraj Chopra is the world’s No. 1 javelin thrower) बन गए हैं. Neeraj Chopra देश के पहले एथलीट हैं जो नंबर 1 खिलाडी के रूप में पूरी दुनिया में पहचाने जा रहे हैं. World Athletics Federation ने सोमवार को रैंकिग जारी की है. जिसमे नीरज चोपड़ा को 1455 अंक मिले हैं. उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन ग्रेनाडा के एंडर्सन पीटर्स को 22 नंबर्स से पीछे छोड़ दिया है. नीरज चोपड़ा बीते  8 महीने से दुनिया के दूसरे नंबर के जेवलिन थ्रोअर थे.

World's Best javelin Thrower

World Athletics Federation की Ranking Report के मुताबिक पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम का पांचवा स्थान है. नदीम ने कॉमनवैल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल किया था. इस टूर्नामेंट में नीरज चोपड़ा हिस्सा नहीं ले पाए थे. इस रैंकिंग रिपोर्ट में भारत के रोहित यादव और डीपी मनु का स्थान टॉप 20 में 15वां और 17वां है 

नीरज चोपड़ा दुनिया के नंबर 1 जेवलिन थ्रोअर 

नीरज चोपड़ा अगस्त 2022 में दूसरी रैंक में पहुंचे थे. इन 8 महीनों तक पीटर्स नंबर 1 पोजीशन में बने थे. इस दौरान  5 मई को दोहा में हुए डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने 88.67 मीटर लंबा भाला फेंककर गोल्ड मेडल हासिल किया था. जबकि एंडरसन पीटर्स 85.88 मीटर भाला फेंककर तीसरी पोजीशन हासिल कर सके. 

नीरज चोपड़ा 27 जून को गोल्डन स्पाइक ऑस्ट्रावॉ, चेक रिब्लिक, 30 जून को लुसाने डायमंड लीग, 21 जुलाई को मोनाको डायमंड लीग, 19-27 अगस्त को विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप हंगरी, 31 अगस्त को ज्यूरिख डायमंड लीग, 16-17 सितंबर को युनिज डायमंड लीड फ़ाइनल, और 23 से 8 अक्टूबर के बीच होने वाले एशियाई खेल (चीन) में भाग लेने जा रहे हैं. 

Tags:    

Similar News