टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा को RCB ने वीमेन क्रिकट टीम का मेंटर क्यों बना दिया?

Why did RCB appoint tennis player Sania Mirza as the mentor of the women's cricket team: सानिया मिर्जा को क्रिकेट टीम का मेंटर बनाना कुछ लोगों को अटपटा लग रहा है

Update: 2023-02-15 11:30 GMT

RCB appoint Sania Mirza as the mentor of the women's cricket team: वीमेन प्रीमियर लीग यानी WPL की नीलामी का दौर पूरा हो गया है. अब इस लीग की फ्रैंचाइज़ी और खिलाडी अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयारी कर रहे हैं. इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एक फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है. RCB ने वीमेंस क्रिकेट टीम के लिए टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा को बतौर मेंटर के रूप में नियुक्त किया है. 

सानिया मिर्जा एक टेनिस प्लेयर हैं और उन्हें क्रिकेट टीम का मेंटर बनाया गया है. सुनने में यह अजीब तो है और इससे भी ज़्यादा अजीब RCB द्वारा बताई गई वजह है. लोगों का कहना है कि यही तो वही बात है कि एमएस धोनी को फूटबाल टीम का मेंटर बना देना। 

टेनिस प्लेयर का क्रिकेट टीम में क्या काम? 

यही सवाल RCB और सानिया मिर्जा से पत्रकारों ने पुछा है. इसके जवाब में RCB का कहना है कि सानिया मिर्जा टेनिस की अनुभवी खिलाडी हैं. वह वीमेंस टीम की खिलाडियों को इस बात का मोटिवेशन दे सकती हैं कि महिलाओं के लिए स्पोर्ट्स में अच्छा करियर बन सकता है. 

वहीं सानिया मिर्जा के इंटरव्यू का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. जिसमे सानिया मिर्जा कहती हैं कि क्रिकेट और टेनिस में कई समानताएं हैं. 

सानिया का कहना है कि क्रिकेट और टेनिस में ज़्यादा फर्क नहीं है. जब बात प्रेशर की आती है तब हर एथलीट एक जैसा सोचता है, सभी एथलीट एक ही तरह के प्रेशर से गुजरते हैं। दबाव की स्थितियों को संभालना बहुत जरूरी है। बड़े चैंपियन भी प्रेशर से झूझते हैं। मेरा काम यही होगा। मैं टीम के खिलाड़ियों की प्रेशर से जुड़ी समस्याओं में मदद करूंगी।

Similar News