कौन हैं Rolando Singh जिन्होंने Asian Championship में सिल्वर जीतकर इतिहास रच दिया है
Who is Cyclist Ronaldo Singh: साइकलिस्ट रोनाल्डो सिंह ने भारत का नाम रोशन कर दिया है
Cyclist Ronaldo Singh News: भारत के रोनालडो सिंह ने साईकिल चलाकर देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर दिया है. एशियन साइकलिंग चैंपियनशिप 2022 (Asian Cycling Championships 2022) में रोनाल्डो सिंह को सिल्वर मेडल मिला है. इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है. इस मुकाम तक पहुंचने वाले Cyclist Ronaldo Singh पहले भारतीय एथिलीट हैं. इसी हफ्ते उन्होंने दिल्ली के इंद्रा गांधी स्टेडियम में हुए Asian Track Championship में दो ब्रॉन्ज मेडल भी अपने नाम किए थे.
कौन है रोनाल्डो सिंह
Who Is Ronaldo Singh India: रोनाल्डो सिंह मणिपुर के लैतोंजम हेल्स के रहने वाले हैं. रोनाल्डो सिंह अपने नाम के चलते काफी पॉपुलर हैं क्योंकि उनका नाम मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टिनो रोनाल्डो जैसा सुनाई देता है. खैर साइक्लिंग करने से पहले रोनाल्डो सिंह जिमनास्ट, स्विमिंग, हाई-ड्राइविंग जैसे स्पोर्ट्स भी खेला करते थे जब वो सिर्फ 14 साल के थे. हालांकि उन्होंने एक साइकलिस्ट बनने की सोची और आज पूरे देश में उनकी चर्चा हो रही है।
रोनाल्डो पेशे से साइकिलिस्ट हैं। एशियन ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप (Asian Track Cycling Championships) (ATCC) में रोनाल्डो ने टीम स्प्रिंट इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता और पुरुषों की एलीट स्प्रिंट रेस में एक नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ एक और सिल्वर मेडल अपने नाम किया। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में 9.946 के स्प्रिंट के साथ एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।
रोनाल्डो सिंह ने इतिहास रच दिया
Ronaldo Singh created history: एशियन ट्रैक साइकलिंग चैंपियनशिप असल में एशियन साइकलिंग चैंपियनशिप का एक पार्ट है. जिसमे वही प्रोफेशनल साइकलिस्ट हिस्सा लेते हैं जिन्हे सरकारी संस्था एशियन साइकलिस्ट कॉन्फेडरशन चुनती है. शनिवार को हुई प्रतियोगिता में दुनियाभर के साइकलिस्ट ने हिस्सा लिया था जिसमे भारत की तरफ से रोनाल्डो सिंह भी शामिल थे. उन्होंने रेस जीत ली और Asian Track Cycling Championship में पहली बार सिल्वर मेडल पाने वाले भारत के पहले साइकलिस्ट बन गए.