जब गुस्से में आए थे MS DHONI, कहा पागल समझ रखे हो मुझे...
जब गुस्से में आए थे MS DHONI, कहा पागल समझ रखे हो मुझे...कुलदीप सिंह आज भी वह दिन याद करके सिहर उठते हैं जब महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) ) ने;
जब गुस्से में आए थे MS DHONI, कहा पागल समझ रखे हो मुझे...
कुलदीप सिंह आज भी वह दिन याद करके सिहर उठते हैं जब महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) ) ने 20 साल में पहली बार मैदान पर आपा खोया था। बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज को श्रीलंका के खिलाफ 2017 में एक वन-डे के दौरान धोनी (MS DHONI) से करारी फटकार सुननी पड़ी थी।
KATNI घबरा रहा JABALPUR और SATNA से अप-डाउन करने वाले…
कुलदीप यादव ने इंस्टाग्राम चैट के दौरान खेल प्रस्तोता जतिन सप्रू से कहा, 'कुसल परेरा ने कवर्स में चौका लगाया था। धोनी (MS DHONI) भाई विकेट के पीछे खड़े थे और मुझसे फील्डिंग बदलने को कहा। मैंने उनका सुझाव नहीं माना और अगली गेंद पर कुसल ने रिवर्स स्वीप पर चौका लगा दिया।'
CM SHIVRAJ ने कहा: स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिस विभाग को भी 10 हजार महीने दूंगा
यह वाकया इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एक टी-20 मैच का है। इस मैच में एक समय जब कुलदीप यादव श्रीलंकाई बल्लेबाजों के सामने संघर्ष कर रहे थे, तब कप्तान धोनी (MS DHONI) ने उन्हें विकेटों के पीछे से आवाज लगाते हुए कहा था, 'कवर से फील्डर हटाकर प्वॉइंट पर रख ले और बाहर की तरफ गेंद डाल।'
लेकिन धोनी (MS DHONI) की इस राय को कुलदीप यादव ने फालतू समझा और कहा, 'नहीं नहीं... रहने दो यह फील्डिंग ज्यादा बेहतर है।' इस पर माही बुरी तरह भड़क गए और उन्होंने मैदान पर ही कुलदीप को बुरी तरह झाड़ दिया। चाइनामैन ने कहा, 'धोनी (MS DHONI) गुस्से में नाराज होकर मेरे पास आए और कहा, 'मैं पागल हूं। 300 वन-डे खेला हूं और समझा रहा हूं यहां पर।'
MP: मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ नहीं कि BSP विधायक रामबाई ने दिया बड़ा बयान…
अगले ही ओवर में धोनी (MS DHONI) का फैसला बिलकुल सही साबित हुआ। कुलदीप यादव की गेंद पर श्रीलंका का एक बल्लेबाज प्वॉइंट पर खडे़ फील्डर को कैच थमा बैठा। उस दिन कुलदीप यादव को पहली बार धोनी (MS DHONI) के अनुभव का एहसास हुआ।
कुलदीप इतना डर गए कि टीम बस में धोनी (MS DHONI) से माफी मांगने गए और पूछा कि क्या वह पहले भी इतना नाराज हुए हैं। उन्होंने कहा, 'मैं उस दिन बहुत डर गया था। उस मैच के बाद मैं टीम बस में गया और पूछा क्या पहले इतना गुस्सा कभी आया, उन्होंने कहा कि बीस साल से गुस्सा नहीं किया है।'