What If It Rains In The Semi Finals Of The T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल्स में बारिश हुई तो क्या होगा?
What If It Rains In The Semi Finals Of The T20 World Cup 2022: टी 20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण नहीं हुआ तो?
What If It Rains In The Semi Finals Of The T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल्स में बारिश हुई तो क्या होगा? ये सवाल हर दर्शक के मन में हैं क्योंकि इस बार के T20 WC 2022 में बारिश ने कई मैचों का मजा खराब किया है. ऑस्ट्रेलिया में बारिश का सीजन जारी है जो वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फ़ाइनल मैच को धो सकता है.
T20 WC 2022 का Super 12 मैच 6 नवंबर को खत्म हो जाएगा। तबतक हर ग्रुप वाली टीम अपने ग्रुप के टीमों से 5-5 मैच खेल चुकी होगी। इसके बाद Super 12 से जो टीमें Semi-Finals तक जाएंगी उनका दूसरे ग्रुप की टीमों के साथ मैच होगा। लेकिन ये पूरा शेड्यूल उस वक़्त बर्बाद हो सकता है जब ऐन वक़्त पर बारिश हो जाए.
- T20 WC Semi finals Date: 9 और 10 नवंबर को टी 20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल मैच होगा
- T20 WC Final Match Date: 13 नवंबर को T20 World Cup 2022 का फ़ाइनल मैच होगा
सेमीफाइनल्स में बारिश हुई तो क्या होगा
What If It Rains In The Semi Finals Of The T20 WC: अगर टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल या फ़ाइनल मैच में बारिश होती है तो ICC के पास Plan B है.
रिजर्व डे का इस्तेमाल होगा
अगर बारिश के कारण मैच नहीं होता है या बीच में रुक जाता है तो सबसे पहले रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा। जैसे अगर कोई टीम 7 वें ओवर की 4थी बॉल पर खेल रही थी तो रिजर्व दे के दिन इसी स्कोर के साथ मैच वापस शुरू किया जाएगा। Group Stage Aur Super 12 के लिए रिजर्व डे नहीं था. मगर सेमीफाइनल और फाइनल्स के लिए है
जिसके ज़्यादा पॉइंट वही फाइनलिस्ट
अगर रिजर्व डे जैसी कंडीशन नहीं बन पाती है और मैच धुलने के कारण जीतने वाली टीम का फैसला नहीं हो पाटा है तो दोनों टीमों के Super 12 पॉइंट्स का कम्पेरिजन किया जाएगा। जिस टीम के सबसे ज़्यादा पॉइंट होंगे उस टीम को Finals के लिए भेज दिया जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मैच में बारिश हुई तो क्या होगा
What will happen if it rains in the final match of T20 World Cup: पहले तो रिजर्व डे की संभावनाएं देखी जाएंगी अगर वो नहीं हो पाया तो ICC दोनों टीमों को जॉइंट विनर घोषित कर सकता है. मतलब दोनों टीमों को जीता माना जाएगा