वेस्ट इंडीज World Cup 2023 से बाहर! क्वालीफायर में स्कॉटलैंड ने हरा दिया
WI Out Of WC 2023: दो बार की वर्ल्ड कप विनर टीम वेस्ट इंडीज क्वालीफायर राउंड में ही बाहर हो गई;
West Indies out of World Cup 2023: दो बार की वर्ल्ड कप विनर टीम वेस्ट इंडीज इस साल होने जा रहे ICC World Cup 2023 में शामिल नहीं हो पाएगी। West Indies क्वालीफायर्स राउंड में ही इस लीग से बाहर हो गई. बीते दिन हुए WI Vs SCO के मैच में स्कॉटलैंड ने वेस्ट इंडीज को 7 विकेट से हरा दिया।
कक्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में यह पहला मौका है जब West Indies ICC WC का हिस्सा नहीं बन पाएगी। इस टीम ने दो बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया है. WI ने 1975 और 1979 में दो बार वर्ल्ड कप जीता था.
वेस्ट इंडीज Vs स्कॉटलैंड
शनिवार को हुए मैच में वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी की थी. टीम ने टोटल 181 रन बनाए थे, जो कि एक अच्छा टारगेट नहीं था. दूसरी पारी में स्कॉटलैंड ने 43.3 ओवर में ही 181 रन बना लिए और 7 विकेट से मैच जीत लिया
वेस्ट इंडीज के पास अभी भी दो मैच हैं, और इन दोनों मैच में WI जीत भी जाती है तो वह WC के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी क्योंकी पिछले तीनों मैच में वेस्ट इंडीज को 0 पॉइंट मिले हैं. Super 6 Round में श्रीलंका और जिम्बाब्वे 6-6 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है. दूसरे नंबर पर 4 पॉइंट के साथ स्कॉटलैंड और तीसरे स्थान में दो पॉइंट्स के साथ नीदरलैंड्स हैं. जबकि WI और ओमान के 0 पॉइंट्स हैं.