इस दिग्गज क्रिकेटर ने कर दिया बड़ा ऐलान, CSK से अलग हो जाएंगे MS DHONI

इस दिग्गज क्रिकेटर ने कर दिया बड़ा ऐलान, CSK से अलग हो जाएंगे MS DHONI..नई दिल्ली: दुनिया के महान कप्तानों में अपना नाम दर्ज करने वाले महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने बल्लेबाजी और कप्तानी से सभी को निराश कर रहे है. बता दे की हाल ही में हुए IPL मैचों में महेंद्र सिंह धोनी ने अपने फैंस को बहुत मायूस किया और बढ़ती उम्र का असर उनके बल्लेबाजी और कप्तानी में पड़ रहा है. बता दे की चेन्नई सुपर किंग (CSK) के कप्तान अपनी फिटनेस खो रहे है. ऐसे में एक दिग्गज पूर्व खिलाडी ने दवा किया है की महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आने वाले समय में CSK से अलग हो जाएंगे. ;

Update: 2021-05-27 07:32 GMT

नई दिल्ली: दुनिया के महान कप्तानों में अपना नाम दर्ज करने वाले महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने बल्लेबाजी और कप्तानी से सभी को निराश कर रहे है. बता दे की हाल ही में हुए IPL मैचों में महेंद्र सिंह धोनी ने अपने फैंस को बहुत मायूस किया और बढ़ती उम्र का असर उनके बल्लेबाजी और कप्तानी में पड़ रहा है. बता दे की चेन्नई सुपर किंग (CSK) के कप्तान अपनी फिटनेस खो रहे है. ऐसे में एक दिग्गज पूर्व खिलाडी ने दवा किया है की महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आने वाले समय में CSK से अलग हो जाएंगे. 

बना लेंगे दूरी 

बता दे की जिस दिग्गज क्रिकेटर की बात कर रहे है वो कोई और नहीं टीम इंडिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर खुलकर खुलासा किया.

आकाश ने कहा की धोनी अपने खेल से सबको मायूस कर रहे है. धोनी अब उस तरह के बल्लेबाज और कप्तान नहीं रहे है. अकाश ने कहा की धोनी आने वाले समय में खुद CSK छोड़ देंगे. वही आकाश ने दावा कर कहा है की 3 साल के अंदर धोनी टीम से अलग हो जायेंगे. 

डूबते को तिनका का सहारा 
 
एक कहावत है 'डूबते को तिनका का सहारा' मतलब जब कोई इंसान अपने करियर और खेल में ध्यान नहीं दे पता और उसे एक बड़ी टीम चयनित कर लेती है. तो एक प्रकार से उसे 'डूबते को तिनका का सहारा' ही कहा जाता है.

चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आगे कहा, 'CSK आने वाले समय पर धोनी (MS Dhoni) के ऊपर इतना सारा पैसा क्यों लगाएगी. जब उसे खुद पता है बन्दे का करियर चौपट हो चूका है. 

Similar News