इस बॉक्सर ने एक दिन में 300 लोगों के साथ बनाया संबंध, कहा मुझे ये करने में बहुत
बॉक्सर पहले एक पोर्न स्टार हुआ करती थी जिसने अपना कॅरियर बदल लिया;
पोर्न इंडस्ट्री भले ही पूरी दुनिया में जानी जाती है इसे देखने वालों की संख्या करोड़ो में है लेकिन इसमें काम करने वाले लोगों को समाज स्वीकार्य नहीं करता है. एक बॉक्सर ने आपने बीते दिनों को याद करते हुए अपना अनुभव शेयर किया है जिसमे उसने एक दिन में 300 मर्दों के साथ सम्बन्ध बनाए थे। ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी था।
1990 के दशक में अमेरिका की मशहूर एडल्ट फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस ने पोर्न इंडस्ट्री के गटर से बाहर निकलने का फैसला किया था और आज वो एक प्रोफेशनल रेसलर हैं और अपने देश के लिए रेसलिंग करती हैं। वो दौर ऐसा था जब जैस्मीन का नाम हर एक पोर्न देखने के शौक़ीन लोगो ज़ेहन में घुस गया था. जैस्मीन का पोर्न इंडस्ट्री में तब ज़्यादा नाम उठा जब उसने एक दिन में 300 लोगों के साथ सैक्स कर एक रिकॉर्ड कायम कर दिया था। वैसे जैस्मीन अब पोर्न फिल्मो में नहीं काम करती वो एक प्रोफेशनल रेसलर बन चुकी है।
जैस्मीन ने अपना अनुभव बताया
अमेरिकन पॉडकास्ट अनफिलटर्ड के ज़रिये जैस्मीन ने अपने बीते दिनों को याद किया। उन्होंने बताया की जब वो पोर्न फिल्मो में काम करती थीं तो उनके साथ कैसा व्यव्हार होता था। भले ही एडल्ट फिल्मो को देखने वालों के दिल में वो राज़ करती थीं लेकिन सभ्य समाज उन्हें स्वीकार्य नहीं करता था। भले ही अमेरिका जैसे देश में लोग रूढ़िवादी नहीं होते हैं फिर भी उस समय उनको लोगों की नफरत भरी मानसिकता झेलनी पड़ती थी। जैस्मीन ने बताया की लोग आपको ऐसी बातों के लिए याद रखते हैं जिन्हे आप खुद याद नहीं रखना चाहते।
300 लोगों के साथ सम्बन्ध बनाना मजेदार अनुभव था
मुझे अपने 300 लोगों के साथ बनाए उस वीडियो से कोई दिक्क्त नहीं है वो एक मजेदार अनुभव था। लेकिन पोर्न फिल्म बनाने के लिए लगातार 10 घंटे तक काम करना आसान नहीं था। ऐसा लगता था वो किसी सर्कस में काम करती हैं। जैस्मीन ने बताया की वो पोर्न फिल्मो को बनाने से खुश नहीं थी इसी लिए उन्होंने इस इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला लिया था।