धर्मशाला में नहीं होगा IND VS AUS Test Series का तीसरा मैच! BCCI ने वेन्यू बदल दिया

IND VS AUS Test Series 3rd Match Venue: BCCI ने सब कुछ तय होने के बाद भी इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच का स्थान बदल दिया है

Update: 2023-02-13 08:40 GMT

IND VS AUS Test Series 3rd Match New Venue: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (India vs Australia Test Series) के बीच में BCCI ने बड़ा फैसला किया है. बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया ने एन वक़्त में IND Vs AUS 3rd Test Match का वेन्यू बदल दिया है. जहां दोनों टीमों का तीसरा टेस्ट मैच धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम (Dharamshala Cricket Stadium) में होना शेड्यूल था वहीं अब इसे बदलकर इंदौर के होल्कर स्टेडियम (Holkar Stadium Indore) कर दिया गया है. 

इंदौर में होगा इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टेस्ट मैच 

 दरअसल BCCI धर्मशाला का दूसरा विकल्प खोज रहा था. आखिरकार संस्था को IND Vs AUS टेस्ट सीरीज के लिए उचित स्थान मिल गया. अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के तीसरे मैच की मेजबानी धर्मशाला नहीं बल्कि भारत का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर करेगा। बता दें कि इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टेस्ट मैच धर्मशाला से इंदौर के होल्कर स्टेडिम में शिफ्ट कर दिया गया है. 

धर्मशाला से इंदौर क्यों शिफ्ट हुआ IND VS AUS टेस्ट मैच? 

दरअसल हिमाचल प्रदेश में इस समय भीषण ठंड पड़ रही है. नतीजतन मैदान के आउटफील्ड में पर्याप्त घांस नहीं है. घांस तभी वापस उगेगी जब मौसम में थोड़ी नमी आएगी। BCCI ने 11 फरवरी को धर्मशाला के क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का निरीक्षण भी किया था. टीम ने रविवार को अपनी रिपोर्ट BCCI के अधिकारीयों को पेश की, जिसमे कहा गया कि धर्मशाला फ़िलहाल किसी भी मैच के लिए उपर्युक्त स्थिति में नहीं है. 

जाहिर है कि यहां BCCI की गलती है. जब मैदान में घांस नहीं थी तो मैच शेड्यूल होने से पहले ही ग्राउंड की पोजीशन की जांच हो जानी चाहिए थी. मगर मैच का वेन्यू तय होने के बाद उसे बदल देना कहीं न कहीं BCCI की कमजोर तैयारी को जाहिर करता है. बता दें कि अगर वेन्यू बदलकर इंदौर न होता तो धर्मशाला में खेले जाने वाला यह दूसरा टेस्ट मैच होता। इससे पहले 2017 में यहां भारत-ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट मैच हुआ था. 

IND Vs AUS Test Series Schedule 

  • इंडिया Vs ऑस्ट्रेलिया का पहला टेस्ट मैच नागपुर में आयोजित हुआ था जिसमे इंडिया 132 रनों से जीत गई. 
  • IND Vs AUS 2nd Test Match 17 फरवरी से 21 फरवरी तक दिल्ली में होगा 
  • IND Vs AUS 3rd Test Match 1 मार्च से 5 मार्च तक मध्य प्रदेश के इंदौर में होगा 
  • IND Vs AUS 4th Test Match 9 मार्च से 13 मार्च तक अहमदाबाद में होगा 


Similar News