Team India के इस खिलाड़ी के घर में मचा मातम, पिता का हुआ निधन
टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) के पिता का रविवार को अचानक निधन हो गया.;
टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) के पिता का रविवार को अचानक निधन हो गया. पिता के जाने के बाद पार्थिव पटेल पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल का हिस्सा है. बता दे की पार्थिव के पिता बिपिनचंद्र पटेल (Bipinchandra Patel) 2019 से ही ब्रेन हेमरेज से जंग लड़ रहे थे.
पार्थिव ने ट्वीट कर जानकारी दी की मेरे पिता अजयभाई बिपिनचंद्र पटेल का 26 सितंबर को निधन हो गया है. वह आज रविवार के दिन स्वर्ग के लिए रवाना हो गए. पार्थिव ने आगे कहा की मेरे पिताजी की आत्मा को शांति मिले. बताया जाता है की जब पार्थिव 2019 में IPL खेल रहे थे उसी दौरान उनके पिता की तबीयत खराब हो गई थी.
पार्थिव के ट्वीट के बाद सचिन ने ट्वीट करते हुए कहा की 'आपके पिता की आत्मा को शांति मिले. दुख की इस घड़ी में आपके पूरे परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं'.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने महज 17 साल की उम्र में टीम इंडिया में प्रवेश किया था. बता दे की पार्थिव सबसे छोटे क्रिकेटर और विकेटकीपर थे. पिताजी के बीमार होने के बाद से ही पार्थिव खेल में ध्यान नहीं दे पाए जिसके बाद उनका करियर चौपट हो गया.