मैदान में नोंकझोक, क्रिकेट मैच के दौरान जमकर बरसी कुर्सियां, अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बीच था मुकाबला

Afghanistan vs Pakistan Match Viral Video :अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान हुई मारपीट का वीडियों वायरल;

Update: 2022-09-08 07:15 GMT

Afghanistan vs Pakistan Match Viral Video : अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बीच बुधवार को क्रिकेट का जोरदार मुकाबला हुआ है। मैच के बाद दोनों देशों के फैंस स्टेडियम में जंहा भिड़ गए। वही खेल मैदान में खिलाड़ियों के बीच भी तनातनी का वीडियों सामने आया हैं।

कुर्सियां फेक कर किए नारेबाजी

जो वीडियों वायरल हो रहा है उसमें फैंस एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकते और नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं।अफगानिस्तान-पाकिस्तान के फैंस स्टेडियम में लगी कुर्सियां उखाड़कर फेंक रहे हैं और अपने देशों के झंडे लहरा रहे हैं। खबरों के तहत अफगानी समर्थकों ने स्टेडियम में कुछ पाकिस्तानी फैंस से मारपीट किए है।

आखिरी ओव्हर में हारे अफगानिस्तान के खिलाड़ी

अफगानिस्तान आखिरी ओवर तक सुपर फोर के मुकाबले में जीतता नजर आ रहा था। पाकिस्तान का आखिरी विकेट क्रीज पर मौजूद था और नसीम शाह स्ट्राइक पर थे। 6 गेंदों पर 12 रन चाहिए था। पूरे टूर्नामेंट में शानदार बॉलिंग कर रहे फजल्लाह फारुखी के हाथ में गेंद थी। लग रहा था कि पाकिस्तान की हार तय है। लेकिन, फारुकी ने लगातार 2 गेंदें फुलटॉस फेंकी और नसीम ने दोनों गेंदों पर सिक्स लगाकर पाकिस्तान को जीत दिला दी। जिसके बाद खेल मैदान से स्टेडियम तक विवाद हो गया।

खिलाडियों में भी नोकझोंक

विवाद स्टेडियम तक ही नही रहा बल्कि खेल मैदान से भी सामने आ रहा है। जंहा मैच के दौरान पाकिस्तानी बैटर आसिफ और अफगानी बॉलर फरीद के बीच भी तीखी नोंकझोंक हुई थी, हांलाकि दोनों टीमों के प्लेयर्स ने बीचबचाव करके मामले को शांत कराए है।


Tags:    

Similar News