लो भई ! अब RCB की भी कप्तानी छोड़ेगे Virat Kohli, ये होगा नया कप्तान
इस सीजन के बाद RCB की कप्तानी छोड़ देंगे विराट कोहली.;
नई दिल्ली : इन दिनों आईपीएल 2021 (IPL 2021) का सीजन चल रहा है. इस बीच आरसीबी (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने ख़राब प्रदर्शन से जूझ रहे है. बता दे की हाल ही में विराट कोहली ने एक इंटरव्यू के दौरान घोषणा की थी की वो ICC T20 World Cup 2021 के बाद भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ देंगे. विराट के उस तरह घोषणा के बाद फैंस जो भारी झटका लगता था. विराट कोहली की घोषणा से विराट के फैंस दुखी ही थे की एक बार फिर विराट कोहली ने बयान देकर हड़कंप मचा दिया. जानकारी के मुताबिक विराट ने RCB की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की है. कोहली ने कह की इस सीजन के बाद वो कप्तानी छोड़ देंगे.
विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद एक सवाल पैदा होता है की अब RCB की कमान किसके हांथो सौपी जाएगी. Virat Kohli की घोषणा के बाद ही भविषयवानी हो गई की भविष्य का कप्तान कौन बनेगा. बता दे की ये भविष्यवाणी करने वाले कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Former Cricketer Sanjay Manjrekar) है. उन्होंने बताया की आने वाले समय में आरसीबी (RCB) का कप्तान कौन होगा ?
पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Former Cricketer Sanjay Manjrekar) ने बताया की उनकी नजर में 3 क्रिकेटर है जो भविष्य में RCB के कप्तान बन सकते है. संजय मांजरेकर ने सबसे पहले कीरोन पोलार्ड का नाम लिया. उन्होंने कहा की वो पोलार्ड ने कई मैचों में मुंबई के लिए कप्तानी करी है और साथ ही उन्होंने वेस्टइंडीज के साथ-साथ सीपीएल में भी कप्तानी करने का अनुभव है.
वही संजय ने दूसरा नाम सूर्यकुमार यादव का लिया. संजय का कहना है की सूर्यकुमार यादव को कप्तानी का अनुभव तो बिल्कुल नहीं है. लेकिन उन्हें आईपीएल खेलते हुए लंबा समय हो चुका है.
वही संजय मांजरेकर (Former Cricketer Sanjay Manjrekar) ने तीसरा नाम डेविड वॉर्नर का लिया. Sanjay के अनुसार वॉर्नर पर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान थे लेकिन वो अभी इस टीम से केवल बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं. बता दें कि 2016 में हैदराबाद ने वॉर्नर की कप्तानी में ही आरसीबी को फाइनल में मात देकर अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था.