SRH vs KKR IPL 2021 Live / कोलकाता ने हैदराबाद को 10 रन से हराया, राना-त्रिपाठी की पारी पड़ी SRH पर भारी

SRH vs KKR IPL 2021 Live / IPL के 14वें सीजन का तीसरा मुकाबला रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहली बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए हैं. 188 रन के टारगेट का पीछा कर रही हैदराबाद 3 विकेट के नुकसान पर 102+ रन बना चुकी है. फिलहाल मनीष पांडे और नवी क्रीज़ पर मौजूद हैं. ;

Update: 2021-04-11 17:59 GMT

SRH vs KKR IPL 2021 Live / IPL के 14वें सीजन का तीसरा मुकाबला रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जा रहा है. तीसरा मुकाबला कोलकाता के नाम रहा. कोलकाता ने हैदराबाद को 10 रन से हरा दिया. 

पहली बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए थें. 188 रन के टारगेट का पीछा कर रही हैदराबाद 5 विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में 177 रन ही बना सकी और एक बार फिर हैदराबाद, कोलकाता से हार गई. 

SRH के पांच विकेट गिर चुके है. विजय शंकर को 11 रन पर रसल ने आउट कर दिया. 

चौथा विकेट के तौर पर अफगानिस्तान के आल राउंडर मोहम्मद नबी 14 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा के शिकार हो गए. 

इसके पहले जोनी बेयरस्टो IPL करियर की 6वीं फिफ्टी लगाने के बाद पैट कमिंस ने नीतीश राणा के हाथों कैच दे दिया. बेयरस्टो ने 40 गेंदों में 55 रन बनाएं.  

कप्तान डेविड वार्नर 3 रन बनाकर आउट हो गए. प्रसिद्ध कृष्णा ने उनको पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके ठीक बाद शाकिब उल हसन ने रिद्धिमान साहा (7) को आउट कर दिया. 

नीतीश राणा ने IPL में 12वीं और राहुल त्रिपाठी ने छठी फिफ्टी लगाई. नीतीश 56 गेंदों पर 80 रन और त्रिपाठी ने 53 रन बनाकर आउट हुए. दिनेश कार्तिक ने आखिरी में 9 गेंदों पर 22 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इनके अलावा KKR का कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और राशिद खान ने 2-2 विकेट लिए. ​​​

पिछले 19 मैचों में KKR हैदराबाद पर भारी पड़ी है. कोलकाता के खिलाफ 19 में से 7 मैच ही SRH जीत सकी है. जबकि KKR 12 मैच जीत चुकी है. 

Indian Premier League (IPL ) 2021 की टीमों में सिर्फ SRH और KKR ही दो टीमें ऐसी हैं जिनमें विदेशी खिलाड़ी के हांथ में कप्तानी है. SRH की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर सम्हाल रहें हैं, जबकि KKR की कप्तानी इयोन मॉर्गन के जिम्मे है.

बात IPL 2020 की करें तो SRH और KKR के बीच 2 मुकाबले हुए थें, दोनों ही मैच KKR ने जीते थें. SRH की टीम इसी हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी.

लगातार 6 सीजन में 500+ रन बनाने वाले एकलौते बल्लेबाज हैं वार्नर 

एसआरएच के कप्तान डेविड वार्नर एकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने IPL के लगातार 6 सीजन में 500+ रन बनाएं हैं. 2016 में दूसरी बार IPL जीतने के बाद से हैदराबाद की टीम पिछले 5 सीजन में लगातार प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही है. 2015 से लेकर अब तक वॉर्नर टीम को फ्रंट से लीड करते नजर आए हैं.

ग्राउंड रिपोर्ट 

IPL 2021 का तीसरा मैच चेन्नई के MA Chidambaram Stadium (Chepauk, Chennai) में खेला जा रहा है. इस स्टेडियम में IPL के कुल 83 मैच खेले गए हैं. जिसमें 

पहले बैटिंग करते हुए जीत : 47 बार

टारगेट चेज करते हुए जीत: 34 बार

हाईएस्ट फर्स्ट इनिंग स्कोर : 246/5 (CSK, खिलाफ- RR, 2010)

लोएस्ट फर्स्ट इनिंग स्कोर : 70 (RCB, खिलाफ- CSK, 2019)

हाईएस्ट सक्सेसफुल रन चेज : 208/5 (CSK, खिलाफ-RCB, 2012)

एवरेज फर्स्ट इनिंग स्कोर : 160 रन

प्लेइंग इलेवन:

सनराइजर्स हैदराबाद:

डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, विजय शंकर, अब्दुल समद, मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और संदीप शर्मा.

कोलकाता नाइट राइडर्स:

इयोन मोर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती.

Similar News