कोई इंजीनियर तो कोई था IAS अधिकारी, ये हैं इंडिया क्रिकेट टीम के सबसे ज़्यदा पढ़े-लिखें खिलाडी
इंडियन क्रिकेट टीम में ऐसे भी दिग्गज प्लेयर्स थे जिन्होंने क्रिकेट के लिए 10th का एग्जाम तक छोड़ दिया था;
भारतीय क्रिकेट टीम में हमेशा वर्ल्ड क्लास प्लेयर्स की मौजूदगी रही है। सुनील गावस्कर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले, एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और भी बहुत खिलाडी ऐसे रहे हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में दिग्गज खिलाडियों की लिस्ट में अपना नाम जोड़ा है। सब एक से बढ़ कर एक धुरंधर खिलाडी हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाडी आखिर कितना पढ़े-लिखें हैं आज हम आपको 5 ऐसे प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो टीम में सबसे ज़्यादा एजुकेटेड रहे हैं, कोई इंजीनियर तो कोई IAS ऑफिसर रहा है।
1- अमय खुरासिया (आईएएस ऑफ़िसर)
अमय ख़ुसरिया को ज़्यादातर लोग नहीं जानते क्योंकि इनका क्रिकेट के मैदान में सफर ज़्यादा लम्बा नहीं चल सका। ख़ुसरिया ने भारत के लिए सिर्फ 12 वनडे मैच खेले। अपने डेब्यू मैच में अमय ख़ुसरिया ने 45 बॉल्स में 57 रनों की पारी खेली थी। इंडियन क्रिकेट टीम ज्वाइन करने से पहले उन्होंने IAS की परीक्षा दी थी जिसमे वो पास हो गए थे। फिलहाल ख़ुसरिया इंडियन कस्टम एंड सेंट्रल एक्साइज में बतौर इंस्पेक्टर के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं।
2- राहुल द्रविड़ (एमबीए)
क्रिकेट की दुनिया में The wall के नाम से राहुल द्रविड़ का नाम जाना जाता था। एक बार मैदान में टिक गए तो कोई आउट करने वाला नहीं था। राहुल ना सिर्फ एक बेहरतीन खिलाड़ी थे बल्कि काफी ज्यादा एजुकेटेड थे उन्होंने बेंगलुरु के सेंट जोसेफ कॉलेज से MBA किया है।
3- अनिल कुंबले (मैकेनिकल इंजीनियर)
मुरलीधरन और शेन वार्न के बाद सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले इंडियन टीम के सबसे धाकड़ बॉलर अनिल कुंबले ने अपने वक़्त में 619 विकेट लिए थे। वो दुनिया के तीसरे सबसे बढ़िया बॉलर हैं। जिस तरह मैदान में कुंबले की उंगलिया कमाल दिखती थीं उस तरह कॉलेज लाइफ में उनका दिमाग चलता था। कुंबले के मेकेनिकल इंजीनियर थे उन्होंने 'Rashtreeya Vidyalaya College of Engineering' से मैकेनिकल इंजीनियर की है.
4- जवागल श्रीनाथ (इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर)
इंडियन क्रिकेट टीम के शानदार बॉलर 4- जवागल श्रीनाथ इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर थे, उन्होंने श्री Jayachamarajendra College of Engineering' से 'इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर' की पढ़ाई की है. श्री नाथ ने अपने क्रिकेट कॅरियर में टेस्ट मैच में 236 और वनडे में 315 विकेट लिए हैं।
5. रविचंद्रन अश्विन (आईटी इंजीनियर)
अश्विन काफी पढ़े-लिखे खिलाडी हैं, उन्होंने चेन्नई के 'SSN College of Engineering' से बीटेक (आईटी इंजीनियरिंग) किया है. अश्विन ने अबतक इंडिया टीम में रहते हुए 75 टेस्ट मैच में 386 और 111 वनडे में 150 विकट चटकाए हैं।