Smriti Mandhana Ki Jati Kya Hai: स्मृति मंधाना की जाति क्या है?
What is Smriti Mandhana Caste: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का माना जाना नाम स्मृति मंधाना है.
Smriti Mandhana Ki Jati Kya Hai: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का माना जाना नाम स्मृति मंधाना है. क्रिकेट हमेशा ही भारत का सबसे फेवरेट गेम है. पुरुष क्रिकेट टीम के अलावा अब महिलाओ का भी क्रिकेट के प्रति रुचि बढ़ती जा रही है. महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ी का नाम स्मृति श्रीनिवास मंधाना है।
Smriti Mandhana Caste, Smriti Mandhana Ki Jati Kya Hai, Smriti Mandhana Jati
स्मृति मंधाना मारवाड़ी समुदाय से सम्बन्ध रखती है. इनके पिता का नाम श्रीनिवास मंधाना और मां का नाम स्मिता मंधाना है. अपने परिवार के साथ माधवनगर, सांगली, महाराष्ट्र में शिफ्ट हो गई थीं। स्मृति की स्कूली शिक्षा सांगली में ही पूरी हुई। स्मृति की क्रिकेट में रुचि होने की एक वजह उनके पिता और भाई भी थे। उनके पिता और भाई दोनो ही डिस्ट्रिक्ट लेवल के खिलाड़ी रह चुके थे।
उन्होंने महाराष्ट्र और गुजरात के बीच हो रहे मैच में सिर्फ 154 गेंदों में 224 रन बनाया था। अपने इस शानदार प्रदर्शन के कारण स्मृति अखबार की सुर्खियों में छा गई थीं।