Rinku Singh Biography in Hindi: रिंकू सिंह की बायोग्राफी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली...
Rinku Singh Biography in Hindi: Rinku Singh का जन्म उत्तर प्रदेश के 12 अक्टूबर 1997 को अलीगढ़ में हुआ था.;
Rinku Singh Biography in Hindi: Rinku Singh का जन्म उत्तर प्रदेश के 12 अक्टूबर 1997 को अलीगढ़ में हुआ था. IPL (आईपीएल) में KKR की टीम में खेलते हुए शानदार बैटिंग की है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 गेंदों में लगातार 5 छक्के लगाकर सुर्खियों में Rinku Singh (who is rinku singh) सुर्खियों में छा गए थे. भारतीय टीम में जगह बनाई है.
Rinku Singh Age, Who is Rinku Singh, Birth, Rinku Singh Hometown
रिंकू सिंह जन्म 12 अक्टूबर 1997 को हुआ था. Rinku की उम्र 26 साल हो गई है.
Rinku Singh IPL Price, Rinku Singh IPL Price 2024, Rinku Singh IPL Salary
रिंकू सिंह 2017 को पंजाब किंग्स ने 10 लाख दिए में खरीदा था.
-2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 80 लाख रुपये में खरीदा था।
-इसके बाद आईपीएल 2022 में फिर कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 55 लाख रूपए में खरीदा.
-एक बार फिर आईपीएल 2023 में उन्हें KKR ने 55 लाख रुपये में ही उन्हें रिटेन किया है.
Rinku Singh Ki Jati Kya Hai, Rinku Singh Jati, rinku singh ki cast kya h
किसी ने रिंकू को दलित, किसी ने ब्राह्मण, किसी ने राजपूत तो किसी ने भूमिहार, किसी ने जाट, हर समाज ने अपनी-अपनी जाति से रिंकू सिंह को जोड़ा था. मैच जिताने के कुछ ही घंटों में रिंकू को 36 की 36 जातियों से जोड़ दिया गया. आपको बता दे की रिंकू सिंह किसी भी जाति के हो. उनके ऊपर हमें गर्व होना चाहिए. हर जाति के लोग यहाँ एक समान होते है. क्रिकेटर की कोई जाति नहीं होती है. क्रिकेट में जाति, धर्म से कोई लेना देना नहीं होता है. हर जाति के लोग समान होते है.
Rinku Singh Girlfriend, Rinku Singh GF Name Kya Hai
रिंकू सिंह की अभी को गर्लफ्रेंड नहीं है.
Rinku Singh Cricketer Height In Feet
ऊंचाई (लगभग) सेंटीमीटर में– 165 सेमी
मीटर में– 1.65m
फुट इंच में– 5′ 5″
Rinku Singh Family, Rinku Singh Family In Hindi
रिंकू के पिता खानचंद्र सिंह ऑटो चलाते है. उनकी मां वीना देवी एक गृहिणी हैं. पांच भाई-बहनों में रिंकू अपने माता-पिता के तीसरी संतान हैं.
Rinku Singh Full Name
रिंकू खानचंद सिंह